बाघपुर लुधौरा हत्याकांड: पुलिस की लापरवाही का पर्दाफाश, दीवान भी सस्पेंड
बाघपुर लुधौरा गांव में हुई नबालिक किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। परिजनों की शिकायत के बाद चौकी प्रभारी दयानंद झा को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है।
कानपुर देहात। बाघपुर लुधौरा गांव में हुई नबालिक किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। परिजनों की शिकायत के बाद चौकी प्रभारी दयानंद झा को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। अब पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में शिवली कोतवाली में तैनात दीवान विकास तिवारी को भी निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, किशोरी 10 अक्टूबर से लापता थी। परिजनों ने 12 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की थी।
परिजनों ने चौकी प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया था। गुरुवार देर रात पुलिस अधीक्षक ने शिवली कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मचारियों से पूछताछ की और दीवान विकास तिवारी को भी दोषी पाया।