सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात : भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित गांवों के लोगों के लिए समाजवादी पार्टी ने ‘PDA रसोई’ के तहत एक बड़ा राहत अभियान चलाया है। भोगनीपुर विधानसभा के ग्राम मूसरिया नगीना मोड में पिछले तीन दिनों से लगातार चल रहे इस भंडारे में हजारों लोगों को भोजन कराया जा रहा है।
समाजवादी पार्टी कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार ‘बबलू राजा’ ने खुद इस राहत कार्य की कमान संभाली है। उन्होंने 10 लोगों का हलवाई स्टाफ और 50 कार्यकर्ताओं को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और पूरे दिन लोगों को भोजन परोसा। उन्होंने घोषणा की है कि जब तक बाढ़ पीड़ितों के घरों में खाना बनाने की स्थिति नहीं बन जाती, तब तक यह भंडारा सुबह से शाम तक जारी रहेगा।
बाढ़ के कारण लोगों के घर और रसोई डूब गए हैं, और रास्ते बंद होने से बाजार तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। ऐसे में यह भंडारा ग्रामीणों के लिए एक बड़ी राहत बनकर आया है। कई ग्रामीणों ने अरुण कुमार ‘बबलू राजा’ की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे महान लोग कभी-कभी ही पैदा होते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव लाखन सिंह यादव, शिशुपाल यादव, जिला पंचायत सदस्य राम नारायण कठेरिया, बृजमोहन यादव, ध्रुव लाल प्रजापति, निखिल गौतम, सुजीत पाल, शिवम महेरा, गंगा यादव, छोटे खान, दरोगा जी, शेखू खान, कलम सिंह निषाद, सियाराम निषाद, जगदीश निषाद, मलखान निषाद, राजा सिंह, ऋतिक यादव, जयपाल निषाद, मानसिंह निषाद, महेश निषाद, सचिन कठेरिया, सुनील शर्मा, सर्वेश निषाद, वीरेंद्र गुप्ता, डॉक्टर मानसिंह निषाद सहित कई अन्य समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां- रक्षाबंधन के मौके पर, भाई और बहन के पवित्र रिश्ते को सम्मान…
कानपुर देहात - आज जनपद कानपुर देहात में 1 शहरी और 29 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने कानपुर देहात के निवासियों से "हर घर तिरंगा अभियान"…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।शिवली थाना क्षेत्र के शिवली कल्याणपुर मार्ग…
पुखरायां: रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में भोगनीपुर तहसील के अकोढ़ी गांव में हर साल की तरह…
कानपुर: कानपुर के कमालपुर (खोदन) स्थित वृहद गौ आश्रय स्थल का आज खंड विकास अधिकारी…
This website uses cookies.