कानपुर देहात

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिलाधिकारी  नेहा जैन  व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का  निरीक्षण किया, उन्होंने सिकंदरा तहसील क्षेत्र के, प्राथमिक विद्यालय जैसलपुर महादेवा में पहुंचकर बनाई गई बाढ़ चौकी का निरीक्षण किया।

कानपुर देहात ,अमन यात्रा : जिलाधिकारी  नेहा जैन  व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का  निरीक्षण किया, उन्होंने सिकंदरा तहसील क्षेत्र के, प्राथमिक विद्यालय जैसलपुर महादेवा में पहुंचकर बनाई गई बाढ़ चौकी का निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने बाढ़ चौकी प्रभारी को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित गांवों में निरंतर संपर्क बनाए रहे, बाढ़ प्रभावित परिवारो को उचित निर्धारित स्थानों पर रखा जाए, उनके खानपान, राशन इत्यादि की संपूर्ण व्यवस्था दुरुस्त कराएं,  बाढ़ चौकी प्रभारी ने बताया कि सिकंदरा तहसील क्षेत्र के जैसलपुर महादेवा, पिचौरा, खोजारामपुर बांगर, गौरीरतन बांगर, बेहमई, विजहरा सिकंदरा बांगर आदि गांव बाढ़ की चपेट में है जिसमें संपूर्ण व्यवस्थाए पहले से ही दुरस्त कर ली गई हैं,  जिलाधिकारी ने जैसलपुर महादेवा गांव पहुंचकर ग्रामीण जनों से बाढ़ के संबंध में बातचीत की तथा उनकी समस्याओं को सुना तथा निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया,

जिलाधिकारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि हर संभव प्रशासनिक मदद मुहैया कराई जाएगी, राजस्व कर्मियों को तैनात किया गया है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अवगत कराए। उन्होंने उपजिलाधिकारी सिकंदरा डॉक्टर पूनम गौतम एडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावितों को तत्काल राहत प्रदान करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिनके मकानों में पानी भर गया हैं, उन्हें स्कूल में शरण दिया जाए। खाना, पेयजल, दवा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराए। जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत टीम लगा दी गई हैं, जो गांव में भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद की जाएगी। राजस्व, पुलिस, स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों की तैनाती की गई हैं। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव में स्वास्थ्य टीम लगाकर दवाइयों का वितरण कराएं तथा मच्छर रोधी दवा का छिड़काव गांव में किया एवं साफ सफाई टीम लगाकर कराई जाए, उन्होंने लेखपाल को निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त होने वाले परिवारों का शत प्रतिशत क्षतिग्रस्त का आकलन किया जाए, इसके पश्चात जिलाधिकारी ने वही जैसलपुर महादेवा में निर्माणाधीन बृहद गौशाला का निरीक्षण किया, जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र पूर्ण कार्य कराएं जाने के निर्देश संबंधित कार्यदाई संस्था को दिए तथा कहा कि इस गौशाला के निर्माण हो जाने पर यहां के गौवंशो को रखे जाने हेतु उचित व्यवस्था  हो जाएगी, इसके पश्चात उन्होंने वहीं पर उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया यहां पर विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर अवस्था में पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सिकंदरा को निर्देशित किया कि उचित कार्यवाही कराएं, इसके पश्चात वहीं जिलाधिकारी ने पांडेय खाद भंडार का भी निरीक्षण किया तथा किसानों को निर्धारित रेट पर खाद दिए जाने हेतु निर्देशित किया।  इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सिकंदरा आदि उपस्थित रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में एक की मौत,दूसरा गंभीर

पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…

2 days ago

गिरधरपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,102 मरीजों का किया गया सफल उपचार

पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…

2 days ago

उपनिदेशक पंचायती राज विभाग रीना चौधरी ने रनिया में विकास कार्यों का किया निरीक्षण,दिए निर्देश

पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…

2 days ago

भीतरगांव में खाद की किल्लत से किसान परेशान, सहकारी समिति में मची भगदड़

कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…

2 days ago

कानपुर देहात में धान खरीद केंद्रों का हालचाल लेने पहुंचे जिलाधिकारी

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…

2 days ago

कृषि विभाग का हाल बेहाल, डीएम के निरीक्षण में खुले राज

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…

2 days ago

This website uses cookies.