कानपुर नगर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी, जिला मलेरिया अधिकारी अरुण कुमार सिंह, सहायक मलेरिया अधिकारी भूपेन्द्र सिंह तथा मलेरिया निरीक्षक मंजीत यादव द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चौनपुरवा, ब्लॉक कल्याणपुर का भ्रमण कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया गया।
प्राथमिक विद्यालय काशीराम नगर, कटरी शंकरपुर सरांय स्थित बाढ़ राहत शिविर में रह रहे प्रभावितों के स्वास्थ्य की जांच की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुर की टीम (डॉ. राज बहादुर, श्री हरी गोविन्द गुप्ता एवं फार्मासिस्ट सुश्री पलक कनौजिया) द्वारा 35 रोगियों का उपचार कर औषधियाँ वितरित की गईं।
प्रभावित ग्रामों/मजरों में लगाए गए शिविरों के माध्यम से कुल 140 रोगियों का उपचार किया गया तथा ORS व क्लोरीन गोलियों का वितरण किया गया। साथ ही जनसामान्य को संचारी एवं वाहक जनित रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया गया, जिसमें मच्छरदानी का उपयोग, पूरे शरीर को ढकने वाले वस्त्र पहनना, मच्छररोधी क्रीम/पौधों का प्रयोग, जलभराव में जला हुआ मोबिल ऑयल डालना, सफाई रखना तथा खुले जलपात्रों को सप्ताह में एक बार सुखाने जैसी सलाह दी गई।
आज स्वास्थ्य शिविर में ग्राम भगवानदीन का पुरवा में 35 रोगी उपचारित, ORS 22, क्लोरीन 25 एवं ग्राम चौनपुरवा में 70 रोगी उपचारित, ORS 45, क्लोरीन 15 तथा ग्राम रामपुर बैराज, प्रा0 विद्यालय कटरी शंकरपुर सहाय (36 परिवार) में 35 रोगी उपचारित, ORS 32, क्लोरीन 20 का वितरण किया गया।
कानपुर देहात। बरौर थाना क्षेत्र में एक बकरी के बच्चे को लेकर हुए विवाद ने…
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के चिटिकपुर स्थित रोलिंग सरिया मिल में 20 अगस्त को…
कानपुर देहात: कानपुर-झांसी हाईवे पर यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए एक नया और शानदार…
कानपुर देहात: आज अकबरपुर के अनंतराज हॉस्पिटल के बाहर एक लगभग डेढ़ साल की मासूम…
कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र के सैंथा गांव में जहरीला पदार्थ खाने से 22 वर्षीय…
कानपुर देहात के विभिन्न थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां…
This website uses cookies.