कानपुर देहातउत्तरप्रदेश
बाबा-दादी के यहाँ छत देकर रॉबिन हुड आर्मी की टीम ने किया मिशन 75 का आग़ाज़
मंडी में स्थित बाबा-दादी के घर पर अक्सर बारिश के पानी से समस्या थी, जहां बारिश के पश्चात् ख़प्पर से ढकी पन्नी में अक्सर पानी एकत्रित हो जाता था और बारिश के बाद भी टपकता रहता था। टीम ने समस्या को गंभीरता से लिया और आज सुबह 10:30 बजे टीम ने फ़ाइबर शेड्स को घर के छत के आकार में बनाकर खप्पर को हटाकर उसकी जगह फ़िट करदिया और बारिश से होने वाली समस्या से भी लगाम लग गया।
पुखरायां, अमन यात्रा : मंडी में स्थित बाबा-दादी के घर पर अक्सर बारिश के पानी से समस्या थी, जहां बारिश के पश्चात् ख़प्पर से ढकी पन्नी में अक्सर पानी एकत्रित हो जाता था और बारिश के बाद भी टपकता रहता था। टीम ने समस्या को गंभीरता से लिया और आज सुबह 10:30 बजे टीम ने फ़ाइबर शेड्स को घर के छत के आकार में बनाकर खप्पर को हटाकर उसकी जगह फ़िट करदिया और बारिश से होने वाली समस्या से भी लगाम लग गया।
ये भी पढ़े- रॉबिन हुड आर्मी 15 अगस्त तक 75 लाख मील्स बांटेगा, लक्ष्य तैयार
छत लगने के बाद बाबा-दादी ने टीम को आशीर्वाद दिया ओर ऐसे ही जरूरतमंदो की मदद करने के लिए उत्साह प्रदान किया। आप भी किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते है और हमारी टीम से जुड़ सकते हैं.