वाराणसी

बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए पहुंचे तमिलनाडु के 40 श्रद्धालुओं से ठगी,17 मोबाइल और स्मार्ट वाच लेकर अवैध गाइड फरार

बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने पहुंचे दक्षिण भारत के 40 लोगों के दल के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।एक अवैध गाइड ने पूजन कराने के नाम पर पहले सभी को अपने साथ ले लिया।इसके बाद सभी के मोबाइल फोन,स्मार्ट वॉच एक गमछे में जमा करा लिया।

एजेंसी,वाराणसी। बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने पहुंचे दक्षिण भारत के 40 लोगों के दल के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।एक अवैध गाइड ने पूजन कराने के नाम पर पहले सभी को अपने साथ ले लिया।इसके बाद सभी के मोबाइल फोन,स्मार्ट वॉच एक गमछे में जमा करा लिया।इसके बाद उसे लेकर फरार हो गया।ज्ञानवापी कंट्रोल रूम को मामले की शिकायत की गई। अवैध गाइड सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुका है।पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बुधवार को काशी विश्वनाथ और माता विशालाक्षी मंदिर के दर्शन कराने के नाम पर अवैध गाइड ने तमिलनाडु से आए लगभग 40 लोगों के दल से ठगी की।उसने सभी को दोनों मंदिरों के दर्शन कराने का वादा किया।इसके बाद विशालाक्षी मंदिर में सभी को दर्शन कराने के लिए वह उन्हें लेकर लाहौरी टोला के रास्ते कॉरिडोर में पहुंचा।

यहां उसने सभी को बातों में उलझा लिया।इसके बाद सबके जूते-चप्पल उतरवा कर 17 मोबाइल,स्मार्ट वॉच समेत अन्य प्रतिबंधित चीजों को लॉकर की जगह अपने गमछे में रखवा लिया।झांसा दिया कि वह यहीं पर रहकर सब का इंतजार करेगा,लेकिन जब दर्शन के बाद लोग लौटे तो न तो गाइड मिला न ही उनका सामान।

इसके बाद दर्शनर्थियों ने नजदीकी पुलिस चौकी में इसकी शिकायत की।इसके बाद ज्ञानवापी कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे में कैद अवैध गाइड की तलाश शुरू कर दी गई। सीसीटीवी में युवक टोपी पहने हाथ में ऑरेंज कलर के गमछे में सामान लेकर जाता दिखाई दे रहा है।

ज्ञानवापी कंट्रोल रूम फर्जी गाइड के बारे में जानकारी जुटाने के लिए लोकल पुलिस की मदद ले रहा है।इंस्पेक्टर विमल मिश्रा का कहना है कि जांच की जा रही है।आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गईं हैं।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

महिला संबंधी अपराध पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

पुखरायां।कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने हेतु…

6 days ago

शिकारगंज चौकी के सामने अवैध बार, कार्रवाई कब?

आबकारी विभाग की लचरता से अवैध ढाबा व चखना दुकानों में छलक रहा जाम, कब…

6 days ago

कानपुर देहात: देशभक्ति की लहर, ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ से गूंजा आकाश, शहीदों को नमन

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। "यह देश है वीर जवानों का" की धुन पर देशभक्ति के…

1 week ago

कानपुर देहात: ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर प्रबुद्ध मंथन, क्षेत्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ने जगाई नई उम्मीद

कानपुर देहात। भोगनीपुर के सरदार गेस्ट हाऊस में शनिवार को 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' के विचार…

1 week ago

This website uses cookies.