एजेंसी,वाराणसी। बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने पहुंचे दक्षिण भारत के 40 लोगों के दल के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।एक अवैध गाइड ने पूजन कराने के नाम पर पहले सभी को अपने साथ ले लिया।इसके बाद सभी के मोबाइल फोन,स्मार्ट वॉच एक गमछे में जमा करा लिया।इसके बाद उसे लेकर फरार हो गया।ज्ञानवापी कंट्रोल रूम को मामले की शिकायत की गई। अवैध गाइड सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुका है।पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बुधवार को काशी विश्वनाथ और माता विशालाक्षी मंदिर के दर्शन कराने के नाम पर अवैध गाइड ने तमिलनाडु से आए लगभग 40 लोगों के दल से ठगी की।उसने सभी को दोनों मंदिरों के दर्शन कराने का वादा किया।इसके बाद विशालाक्षी मंदिर में सभी को दर्शन कराने के लिए वह उन्हें लेकर लाहौरी टोला के रास्ते कॉरिडोर में पहुंचा।
यहां उसने सभी को बातों में उलझा लिया।इसके बाद सबके जूते-चप्पल उतरवा कर 17 मोबाइल,स्मार्ट वॉच समेत अन्य प्रतिबंधित चीजों को लॉकर की जगह अपने गमछे में रखवा लिया।झांसा दिया कि वह यहीं पर रहकर सब का इंतजार करेगा,लेकिन जब दर्शन के बाद लोग लौटे तो न तो गाइड मिला न ही उनका सामान।
इसके बाद दर्शनर्थियों ने नजदीकी पुलिस चौकी में इसकी शिकायत की।इसके बाद ज्ञानवापी कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे में कैद अवैध गाइड की तलाश शुरू कर दी गई। सीसीटीवी में युवक टोपी पहने हाथ में ऑरेंज कलर के गमछे में सामान लेकर जाता दिखाई दे रहा है।
ज्ञानवापी कंट्रोल रूम फर्जी गाइड के बारे में जानकारी जुटाने के लिए लोकल पुलिस की मदद ले रहा है।इंस्पेक्टर विमल मिश्रा का कहना है कि जांच की जा रही है।आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गईं हैं।
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जुरिया गांव…
कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए भले ही आधार कार्ड…
कानपुर देहात में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला।यहां पर एक तेज…
कानपुर देहात। जनपद के थाना अमराहट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रानीपुर गांव…
कानपुर देहात। जनपद में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या…
This website uses cookies.