दोनों पर्व शांतिपूर्ण संपन्न, लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील
कानपुर देहात: बारावफात और गणेश प्रतिमा विसर्जन पर्व के मौके पर, जिलाधिकारी कपिल सिंह और नई पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने संयुक्त रूप से पुखरायां और भोगनीपुर क्षेत्र का दौरा किया। अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी कपिल सिंह ने नगर निकाय और अन्य विभागों को साफ-सफाई, पीने के पानी और बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए और सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी सतर्कता से निभाएं।
नई पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने, महिला पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करने और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया। उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील भी की।
अधिकारियों ने बताया कि बारावफात के जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकले और गणेश चतुर्थी का आयोजन भी सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने जिले के लोगों से सभी त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, पुलिस बल और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के अकबरपुर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग…
लखनऊ/कानपुर देहात। अब पैतृक संपत्ति का विभाजन करवाना आसान हो गया है। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन…
भोगनीपुर (कानपुर देहात)। लाइफ इंस्पायरिंग फाउंडेशन (LiF NGO) द्वारा भोगनीपुर अकादमी में बच्चों के साथ…
अमन यात्रा ब्यूरो, पुखरायां।कानपुर देहात के देवराहट थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में शुक्रवार को…
अमरौधा, कानपुर देहात। ब्लॉक अमरौधा में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित…
कानपुर देहात। शिक्षक दिवस पर बीआरसी अकबरपुर सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में जनपद…
This website uses cookies.