कानपुर देहात

बारिश का कहर! गरीब परिवारों को रात-रातभर जागने पर कर रहा मजबूर

बारिश का कहर गरीब परिवारों को रात-रातभर जागने पर कर रहा मजबूर। इस साल मानसून की बारिश लगातार होने से कच्चे मकान वाले परिवारों के लिए मुसीबत बन गई है।

विमल गुप्ता, देवीपुर। बारिश का कहर गरीब परिवारों को रात-रातभर जागने पर कर रहा मजबूर। इस साल मानसून की बारिश लगातार होने से कच्चे मकान वाले परिवारों के लिए मुसीबत बन गई है। ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण कच्चे मकानों ने गरीब परिवारों का साथ छोड़ दिया है।

विज्ञापन

आज बारिश के मौसम में ऐसे परिवार अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ दहशत में रात रातभर जाग रहे हैं। कि पता नहीं कब बारिश के कारण उनका कच्चा मकान कहीं से भी गिर सकता है। सरकार की तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर दम तोड़ते इस दौर में देखा जा सकता है।दैवीय आपदा में मिलने वाली मदद भी नहीं मिल पा रही है। जिस परिवार को आवास की जरूरत है,जिस परिवार को राशन कार्ड की जरूरत है,जिस परिवार को स्वास्थ्य की जरूरत है,जिस परिवार को शिक्षा की जरूरत है,जिस परिवार को अन्य सरकारी योजनाओं की जरूरत है।उन पात्र लोगों तक व्यक्तियों तक योजनाएं पहुंचती ही नहीं हैं। और सरकार इसका कारण भी जानती है भ्रष्टाचार।भ्रष्टाचार एक ऐसी समस्या है जो गरीब परिवारों के लिए बहुत ही भयानक है। गरीब परिवारों को किसी भी योजना का लाभ पात्रता के हिसाब से नहीं मिलता है।

सभी योजनाएं आज भ्रष्टाचार से गिरी हुई हैं। जो गरीब है वह किसी भी कार्यालय में जाता है तो उससे सिर्फ लूट की जाती है।अगर छोटे बच्चों की जन्मतिथि नही मालूम है तो गरीब मां बाप से 500 ₹ लिए जाते हैं। जबकि इन लोगों से कम से कम फीस लेनी चाहिए आधार कार्ड बनाने वाले जन सेवा केन्द्र को। या एक खुला रेट बोर्ड लगाना चाहिए। लूट करने के बाद भी गरीब मां बाप का काम नहीं होता ।क्योंकि वह गरीब किसी के खिलाफ अपनी आवाज नहीं उठा सकता। और ऐसी घटनाएं अपना दम तोड़ कर दफन हो जाती हैं। जिससे जिम्मेदार लोगों की करतूत सामने नहीं आ पाती। अगर उच्च अधिकारी इन समस्याओं का संज्ञान ले तो गरीब परिवारों का कुछ ना कुछ भला हो सकता है।आज ज्यादातर अपात्र लोग ही सारी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। उन लोगों पर किसी भी अधिकारी की कोई नजर नहीं है। सिर्फ समस्याओं से घिरा हुआ है गरीब परिवार। जिनकी कोई सुनने वाला नहीं है। आज मोहम्मदपुर ब्लाक मलासा में कई लोगों के मकान बारिश के कारण गिर गए। महेश पुत्र खेमराज का पक्का मकान बना हुआ है जो रात में बारिश की बिजली के कड़कने से पक्का छज्जा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। गलीमत रही कि रात में छज्जे के नीचे कोई लेटा नहीं था। जिससे किसी प्रकार की कोई दुर्घटना से पूरा परिवार बच गया। वही जगराम की पत्नी संगीता ने बताया कि उसका पूरा मकान बारिश से गिर रहा है। पूरी रात चारपाई पर बैठकर बच्चों के साथ जागते रहते हैं। सरकार से किसी प्रकार की अगर मदद मिल जाए। तो हम भी आराम से रात गुजारने लगे। वहीं दूसरी ओर सत्येंद्र उर्फ बबलू की पत्नी विनीता देवी ने बताया कि उनका भी पूरा मकान जो कि कच्चा है भारी बारिश होने के कारण नीचे से गिर रहा है।

कुछ कच्ची छत तो पूरी तरीके से गिरी गई है। मोहम्मदपुर गांव में ही इलियास पुत्र रियाज का मकान कच्चा होने के कारण बारिश से पूरी तरीके से गिर रहा है। साजन संखवार ने बताया कि मेरे भाई मनीष का मकान भी बारिश के कारण गिर रहा है ।मोहम्मदपुर में ही सोनू कठेरिया का मकान भी पानी बरसने के बाद पूरी तरीके से भर जाता है। जिससे उनके मकान की नीचे की दीवारें गल रही हैं। गाँव का पानी उनके मकान में ही जमा होता है। और अगर इसी तरह से जलभराव होता रहा तो सोनू कठेरिया का मकान भी पूरी तरीके से जमींदोज हो जाएगा। उसके छोटे-छोटे 4 बच्चे हैं वह भी बारिश से बहुत परेशान हैं। वह भी सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें भी सरकारी आवास मिल जाए। ऐसे पात्र लोगों को तो आवास मिलना ही चाहिए। ऐसे गरीब परिवारों की जांच की जाए इन सभी परिवारों की। और जांच में जो हकीकत सामने आये उस हिसाब से गरीब परिवारों की दैवीय आपदा कोष से राहत पहुंचाई जाये एवं हर सम्भव मदद की जाए।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

पुखरायां में भक्ति की रसधारा: कान्हा ने एक उंगली पर थामा गोवर्धन, इंद्र का दर्प हुआ चूर

पुखरायां के सुआ बाबा मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल छाया हुआ है, जहाँ श्रीमद् भागवत…

6 hours ago

पवन सिंह और निधि झा की केमिस्ट्री से भरपूर “पवन की चांदनी” का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज!

मुंबई:  पॉवर स्टार पवन सिंह और लुलिया के नाम से मशहूर निधि झा की आने…

7 hours ago

कानपुर देहात में गाली गलौज का विरोध करने पर पति पत्नी ने रिक्शाचालक से की गाली गलौज,मारपीट

कानपुर देहात में गाली गलौज का विरोध करने पर पति पत्नी ने मिलकर रिक्शाचालक को…

7 hours ago

भरण पोषण मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने दबोचा,भेजा जेल

कानपुर देहात : पुलिस अधीक्षक मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण…

7 hours ago

भोगनीपुर में LiF NGO ने गुड फ्राइडे पर दिखाई मानवीय संवेदना, तपती धूप में मजदूरों को पिलाया ठंडा शरबत

कानपुर देहात : गुड फ्राइडे के पावन अवसर पर लाइफ इंस्पायरिंग फाउंडेशन (LiF NGO) ने…

7 hours ago

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा, डीसीएम चालक की मौत

कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।यहां पर डीसीएम का पहिया चालक के…

7 hours ago

This website uses cookies.