बारिश ने बोला सुप्रभात,नोएडा-गाजियाबाद में जमकर बरसे बदरा,मौसम हुआ सुहाना
शुक्रवार सुबह बारिश ने सुप्रभात बोला।नोएडा-गाजियाबाद सहित कई शहरों में सुबह मूसलाधार बारिश हुई है।मूसलाधार बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है।सुबह-सुबह मूसलाधार बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी है

लखनऊ। शुक्रवार सुबह बारिश ने सुप्रभात बोला।नोएडा-गाजियाबाद सहित कई शहरों में सुबह मूसलाधार बारिश हुई है।मूसलाधार बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है।सुबह-सुबह मूसलाधार बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी है। यूपी में मौसम विभाग के मुताबिक 7 जुलाई तक झमक के बारिश होने की संभावना है।शुक्रवार को सीतापुर,बाराबंकी, अयोध्या और अंबेडकरनगर नगर सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जताया था कि 28 जून को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक जगहों पर गरज व चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।गुरुवार के मौसम की बात करें तो राजधानी लखनऊ में दिनभर बादल आते जाते रहे,लेकिन बारिश नहीं हुई।हालांकि तापमान में जरूर गिरावट आयी।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 48 घंटों में मानसून लखनऊ पहुंच सकता है।ऐसे में आगामी चार दिनों तक लखनऊ में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल सिंह ने मीडिया को बताया कि मानसून अरब सागर में अधिक एक्टिव है। इसके चलते दक्षिण-पश्चिम मानसून गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के ज्यादातर हिस्सों तक पहुंच गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.