बार एसोसिएशन के चुनाव में अकबरपुर तहसील में हुए नामांकन
जिला बार एसोसिएशन के चल रहे वार्षिक चुनाव के अंतर्गत अकबरपुर तहसील में आज नामांकन के आखिरी दिन विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।

- 228 सदस्य 28 जनवरी को करेंगे मताधिकार का प्रयोग
- अध्यक्ष पद पर दो वही महामंत्री पद पर हुए चार नामांकन
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। जिला बार एसोसिएशन के चल रहे वार्षिक चुनाव के अंतर्गत अकबरपुर तहसील में आज नामांकन के आखिरी दिन विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।
अध्यक्ष पद पर विपिन चंद्र दीक्षित और अमित श्रीवास्तव उपाध्यक्ष पद पर हीरेंद्र सिंह महामंत्री पद पर बृजेश कुमार पाल दिलीप कुमार गुप्ता ओमप्रकाश और मदन मोहन शुक्ला सह मंत्री पद पर प्रशांत ओमर कोषाध्यक्ष के पद पर राघवेंद्र कुमार सत्येंद्र कुमार पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर मयंक सिंह ऑडिटर पद पर अभिषेक श्रीवास्तव ने अपना नामांकन दाखिल किया।
निर्वाचन समिति के दिलीप श्रीवास्तव सतीश यादव अर्पित सिंह राठौर और अनुराग शुक्ला ने बताया कि अकबरपुर तहसील से जिला बार एसोसिएशन में 228 सदस्य पंजीकृत हैं जो 28 जनवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए विभिन्न पदों पर मतदान कर वार्षिक कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे।
नामांकन के बाद तहसील स्तर पर एक-एक वोट के लिए सर गर्मी शुरू हो गई। एडवोकेट विमलेश सविता ने बताया कि प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में माहौल बनाने और मतदान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.