बाला जी धाम में हुआ वार्षिक दंगल का आयोजन
मैथा तहसील के आँट गाँव में स्थित बाला जी धाम में बुढ़वा मंगल के अवसर पर वार्षिक विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

- सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने बाला जी धाम के दंगल का फीता काटकर किया उद्घाटन
- कानपुर के सोनू और नेपाल के लकी थापा ने दंगल में मारी बाजी
- सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने किया विजयी पहलवानों को पुरस्कृत
शिवली, कानपुर देहात। मैथा तहसील के आँट गाँव में स्थित बाला जी धाम में बुढ़वा मंगल के अवसर पर वार्षिक विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह भोले मौजूद रहे, जिन्होंने फीता काटकर और पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती की शुरुआत कराई।
दंगल में पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए कई दांव-पेंच दिखाए। कानपुर के सोनू पहलवान ने दिल्ली के सुमित पहलवान को पटखनी देकर जीत हासिल की। वहीं, नेपाल के लकी थापा ने चंडीगढ़ के संजय पहलवान को हराकर अपनी जीत दर्ज कराई। सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने विजयी पहलवानों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया।
इस दौरान, नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य पति राघवेंद्र सिंह (लकी) और भुजपुरा की जिला पंचायत सदस्य अंजली सिंह ने मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह भोले को अंगवस्त्र और तलवार भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान टिंकू सिंह चौहान, मकबूल खान, रामू बाबा, मुन्ना सिंह सेंगर, तन्नू दुबे, संतोष अवस्थी, अभिमन्यु सिंह, संजय सिंह, राजेंद्र सिंह, जनक जी, महंत अशोक अवस्थी, आदेश चौहान, ब्रजेश कुमार और अनुराग सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.