उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज

तीन शातिरों को चोरी के माल सहित पुलिस ने दबोचा

डी०सी०पी० सेन्ट्रल कानपुर नगर के निर्देशन एवं एसीपी स्वरुप नगर महोदय के कुशल निर्देशन और मार्गदर्शन में अपराध तथा अपराधियों की रोकथाम एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में आज दिनांक 05.09.2023 को प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार द्विवेदी म हमराह फोर्स के थाना क्षेत्र के चौकी मिल एरिया में तीन व्यक्तियों द्वारा एल्यूमिनियम तथा कॉपर का तार चोरी, ऑक्सीजन रेग्यूलेटर, गैस कटर व मिग टॉर्च नोजल चोरी किया गया।

अमन यात्रा, कानपुर। डी०सी०पी० सेन्ट्रल कानपुर नगर के निर्देशन एवं एसीपी स्वरुप नगर महोदय के कुशल निर्देशन और मार्गदर्शन में अपराध तथा अपराधियों की रोकथाम एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में आज दिनांक 05.09.2023 को प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार द्विवेदी म हमराह फोर्स के थाना क्षेत्र के चौकी मिल एरिया में तीन व्यक्तियों द्वारा एल्यूमिनियम तथा कॉपर का तार चोरी, ऑक्सीजन रेग्यूलेटर, गैस कटर व मिग टॉर्च नोजल चोरी किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 102/23 धारा 457/380 भादवि0 के अभियुक्तगण 1. आमिर अंसारी उर्फ अनूप पुत्र अकबर अंसारी नि0 123/440 84 टी उचवां फजलगंज थाना फजलगंज कानपुर नगर उम्र करीब 24 वर्ष 2. राजेश गुप्ता उर्फ बैटा पुत्र जीतू गुप्ता नि0 123/494 बस डिपो के बगल में थाना फजलगंज कानपुर नगर उम्र करीब 27 वर्ष 3. अजय कुमार उर्फ अक्की पुत्र प्रेम कुमार नि0 123/9 बाजा वाला हाता काल्पी रोड फजलगंज थाना फजलगंज कानपुर नगर उम्र करीब 30 वर्ष को 24 घण्टे के अन्दर चोरी का खुलासा करते हुए शातिर अभियुक्तगण को मुखविरखास की सूचना पर दविश के दौरान दादानगर ढाल से कन्टेनर यार्ड की तरफ जाने वाली सड़क पर से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त आमिर अंसारी उर्फ अनूप के कब्जे से तांबे के 11 लच्छे तार जिसका वजन कराया गया 10 किलो 900 ग्राम माल बरामद हुआ। अभियुक्त राजेश गुप्ता उर्फ बैटा बोरी में बेल्डिंग केबिल एल्युमिनियम लम्बाई 44 मीटर लगभग माल बरामद हुआ तथा अभियुक्त अजय कुमार उर्फ अक्की के कब्जे से एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर व एक अदद 315 बोर जिन्दा कारतूस तथा आक्सीजन नोजल 350 पीस, मिंग टार्च नोजल 27 पीस आक्सीजन रेगुलेटर 09 पीस, गैस कटर नोजल 54 पीस बरामद हुआ। गिरफ्तारी के दौरान मा० सर्वोच्च न्यायालय तथा मानवाधिकार आयोग दिशा निर्देश का पालन किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। गिरफ्तारी की सूचना उचित माध्यम से परिजनो को दी गयी।

 

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button