रसूलाबाद,अमन यात्रा। कालेज के विकास के लिए जो उनसे बनेगा वो करेंगे। यह महज शुरुआत है। यह बात एमएलसी अरुण पाठक ने शुक्रवार को असालतगंज जनता इंटर कॉलेज में पहुँचकर कमरे के उदघाटन के दौरान कही।कार्यक्रम में शिक्षक सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।
रसूलाबाद क्षेत्र के असालतगंज कस्बे में स्थित जनता इंटर कॉलेज में एमएलसी अरुण पाठक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य आदित्य कुमार चतुर्वेदी ने स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर मुख्य अतिथि एमएलसी अरुण पाठक का स्वागत किया। जबकि क्षात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सदस्य विधान परिषद अरुण पाठक ने विद्यालय के एक कमरे का उदघाटन किया जो उनकी निधि से बना था। उमड़े जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं को शिक्षा में अग्रणी रखें। वहीं जनता इंटर कालेज में क्षात्राओं की संख्या 60 प्रतिशत होने पर हर्ष प्रकट किया। साथ ही विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन मे लक्ष्य निर्धारित करो। बिना लक्ष्य के आप जीवन मे आप सफलता नही पा सकते। मेहनत,ईमानदारी और लगन से आप सफल होंगे।
कौन क्या कहेगा ये कभी नही सोचना चाहिए अपने मक़सद में लगे रहना चाहिए। इसके साथ-साथ उन्होंने स्कूल में बिजली, पानी, सड़क जैसी व्यवस्था को भी बनवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से रवि शंकर तिवारी, लक्ष्मीकांत , जितेंद्र त्रिपाठी, बबलू शुक्ला, पंकज दुबे, अनुरोध दुबे,विजयनारायण शुक्ला, सोनू दीक्षित,सानू सिंह गौर, अमित सिंह,मनोज मिश्रा,वीके शर्मा,रिहान सिद्दीकी,अब्दुल अजीज,वीरभान सिंह, जयप्रकाश यादव,जीतेन्द्र दुबे,दिनेश गुप्ता दिन्नू,कुलदीप दुबे,रामशंकर गुप्ता,ब्रजेश त्रिपाठी,बबलू शुक्ला सहित कई शिक्षक रहे।
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रूरा थाना क्षेत्र के सूतनपुरवा गांव…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में…
कानपुर देहात: भोगनीपुर पुलिस स्टेशन में 2015 में दर्ज एक मामले में, आरोपी निसार सिद्दीकी…
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
This website uses cookies.