कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

बालिकाओं को सशक्त करने के लिए महिला थानाध्यक्ष ने किया जागरूक

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के चरण-5 के तहत पीएम श्री संविलयन विद्यालय तिश्ती में बालिकाओं व महिलाओं की जागरूकता के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के चरण-5 के तहत पीएम श्री संविलयन विद्यालय तिश्ती में बालिकाओं व महिलाओं की जागरूकता के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ख्यातिप्राप्त महिलाओं की विजिट के अंतर्गत रसूलाबाद थाने की एस आई उमा यादव जो महिला सुरक्षा दल की प्रमुख हैं और महिला संरक्षी निशिता चौधरी ने विद्यालय आकर बच्चों को विभिन्न आवश्यक जानकारियां दीं। उन्होंने बच्चों के मन से पुलिस का डर भी खत्म करने का प्रयास किया और किसी भी समस्या के होने पर विभिन्न हेल्प लाइन नंबर भी साझा किए। मिशन शक्ति की रसूलाबाद की नोडल श्रीमती प्रतीक्षा त्रिपाठी ने बच्चों को पॉवर एंजेल होने का सही अर्थ समझाया और उन्हें शारीरिक व मानसिक दोनों तरह से सशक्त होने के लिए प्रेरित किया व बच्चियों से इस पर परिचर्चा की।

खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह के नेतृत्व और निर्देश में ब्लॉक के विद्यालयों में ये अभियान चलाया जा रहा है जिन्होंने कहा है कि बालक एवं बालिकाएँ दोनों मिलकर ही एक सुंदर व सशक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं। एआरपी आशीष द्विवेदी जी के कुशल संचालन के फलस्वरूप रसूलाबाद के परिषदीय विद्यालयों में मिशन शक्ति का प्रभावी संचालन हो रहा है।
संविलयन विद्यालय तिश्ती का समस्त स्टाफ़ व वहाँ की इंचार्ज प्रधानद्यपक श्रीमती दुर्गेश नंदिनी का अथक प्रयास बच्चों की प्रतिभा के रूप में देखने को मिला। पीटीआई संतोष यादव ने बच्चों को सिखाये आत्मरक्षा के गुर जिससे बच्चियाँ स्वयं को सशक्त करने की दिशा में एक कदम और बढ़ सकें।

मिशन शक्ति नोडल एवं जिला समन्वयक (बालिका) अरुणेश सचान ने कहा कि महिलाएँ स्वयं में सशक्त है बस उन्हें ये पहचानने की आवश्यकता है। एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मिशन शक्ति की प्रासंगिकता पर चर्चा की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राहुल कटियार, हिमांशु गुप्ता, वंदना दोहरे, नेहा कुरील, प्रदीप कुमार, वंदना बाजपेई व शिक्षामित्र मधु देवी, सुप्रिया व ग्रामीण उपस्थित रहे। तिश्ती चौकी इंचार्ज व स्टाफ़ ने विशेष रूप से सहयोग किया।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button