कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
बाल विवाह को रोकने हेतु एवं बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओं की पहुंच घर-घर तक की जाये सुनिश्चित
समाज की प्रमुख बुराईयों में से एक बुराई बालिकों से सम्बन्धित है, जिसको लेकर प्रशासन संवेदनशील भी दिखता है और उस पर चिन्तन-मनन करने हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन भी किया जाता है,

कानपुर देहात,अमन यात्रा : समाज की प्रमुख बुराईयों में से एक बुराई बालिकों से सम्बन्धित है, जिसको लेकर प्रशासन संवेदनशील भी दिखता है और उस पर चिन्तन-मनन करने हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन भी किया जाता है, इसी के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी की अध्यक्षता और जिलाधिकारी नेहा जैन एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की गरिमायमी उपस्थिति में बाल कल्याण समिति से सम्बन्धित विभिन्न बैठकों का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। इसमें सर्वप्रथम बाल कल्याण समिति के बारे में समीक्षा की गयी, जिसमें यह बताया गया कि बाल कल्याण समिति का उद्देश्य देख-रेख और संरक्षण की अवश्यकता वाले बालक के सम्बन्ध में एक या अधिक बाल कल्याण समितियों का स्थापना करना, इस समिति में एक अध्यक्ष और चार सदस्य होते है,
समिति का कार्य समिति के समक्ष पेश किये गये बालिकों का संज्ञान लेना और उन्हें ग्रहण करना, इस अधिनियम के तहत बालिकों की सुरक्षा करना, उनके पोषण के लिए व्यवस्था करना, बालिकों के लिए समुचित विधिक सेवाओं तक पहुंच बनाना इत्यादि। इस समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने इनप्रोन्सरशिप प्रोग्राम को जिसके तहत माता-पिता में यदि एक की मृत्यु हो जाने पर उनके बच्चों को चार हजार रूपये प्रति माह देने की व्यवस्था है, इंप्रोन्सरशिप प्रोग्राम का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे बच्चों को इसका लाभ मिल सके। इसके अलावा बाल विवाह रोकथाम जिला टास्क फोर्स, बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ जिला टास्क फोर्स की भी समीक्षा की गयी। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर बाल विवाह को रोकने हेतु और बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओं की पहुंच घर-घर तक सुनिश्चित की जाये।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि वास्तव में इस समीक्षा बैठक का उद्देश्य यह था कि सरकार की नई स्क्रीमों के सम्बन्ध में जानकारी दी जाये, साथ ही इन योजनाओं को लागू करने के लिए अर्न्तविभगीय समन्वय स्थापित किया जाये, जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा समाज कुरीतियों से ग्रसित है, जरूरत है कि हमें युद्धस्तर पर कार्य कर इन कुरीतियों को दूर करने की। बैठक में अन्य बिन्दुआें पर विस्तार से चर्चा की गयी, इस मौके पर अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.