पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मलासा विकासखंड अंतर्गत बाल शक्ति हायर सेकेण्डरी स्कूल बरगवां में रविवार को प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता के दौरान छात्र छात्राओं ने अपने अपने हुनर दिखाए।प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
रविवार को विकासखंड मलासा के बाल शक्ति हायर सेकेण्डरी स्कूल बरगवां में प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में प्राथमिक,जूनियर,सीनियर व सुपर सीनियर वर्ग से कुल 423 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगी परीक्षा में हिंदी,अंग्रेजी,गणित,विज्ञान तथा सामान्य ज्ञान संबंधी कुल 100 प्रश्न पूछे गए।जिसमें छात्र छात्राओं ने ओएमआर शीट पर गोले रंग कर अपने अपने हुनर दिखाए।
परीक्षा छात्र छात्राओं की भविष्य में तैयारी के दृष्टिगत आयोजित की गई।प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।मौजूद शिक्षकों,छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक चंद्रभान सिंह ने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन के छात्र छात्राओं में दबी प्रतिभा में निखार आता है।साथ ही साथ उनका ज्ञानवर्धन भी होता है।इसलिए विद्यालय में समय समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन होना अति आवश्यक है।इस मौके पर संस्थापक चंद्रिका प्रसाद,प्रधानाचार्या श्रीमती सुचेता सिंह,शिक्षक अनुराग उपाध्याय,कपिल,जयशंकर, श्रीकांत,पूजा,हरमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।
कानपुर देहात: खरीफ की फसलों के लिए किसानों को खाद की कमी न हो, इसके…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देश पर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने उर्वरक…
कानपुर देहात मुख्यालय, अकबरपुर के सिद्ध नगर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता और लोकतंत्र सेनानी पंडित बागीश…
कानपुर: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने किसानों को राहत देने के लिए एक बड़ा कदम…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात: रूरा नगर पंचायत में बने ओवरब्रिज पर ओवरलोड ट्रकों का कहर जारी…
कानपुर नगर : कानपुर के वृहद गौसंरक्षण केंद्र कमालपुर खोदन में गोवंशों की बढ़ती संख्या…
This website uses cookies.