G-4NBN9P2G16
पुखरायां।कानपुर देहात के विकासखंड मलासा स्थित बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल बरगवां में शुक्रवार को मंडलीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ।इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा मौजूद लोगों को संबोधित भी किया गया।विकासखंड के बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल बरगवां में शुक्रवार को मंडलीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर देहात ब्रजभूषण चौधरी ने किया।प्रतियोगिता में बालक,बालिकाओं की 0.14,0.17 व 0.19 की छह जनपदों की कुल 24 टीमों ने प्रतिभाग लिया।0.14 बालिका वर्ग में इटावा की टीम को विजेता का खिताब मिला जबकि उपविजेता का खिताब कानपुर नगर की टीम को मिला।
वहीं 0.17 बालिका वर्ग में इटावा ने विजेता तथा कानपुर नगर ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।इसी क्रम में 0.19 बालिका वर्ग में इटावा की टीम अव्वल रही तथा उपविजेता का खिताब कानपुर नगर को मिला।इसी प्रकार से 0.14 बालक वर्ग में कानपुर देहात को विजेता तथा इटावा को उपविजेता घोषित किया गया।0.17 बालक वर्ग में इटावा की टीम विजेता रही वहीं उपविजेता का दर्जा कानपुर नगर की टीम को मिला।0.19 बालक वर्ग में कानपुर देहात की टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया तथा इटावा को उपविजेता का दर्जा मिला।प्रतियोगिता के समापन पर विजेता तथा उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने ट्रॉफी भेंटकर व मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया।मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जिला क्रीड़ा सचिव संजय मिश्रा ने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।खेल खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए।खेल में द्वेष की भावना नहीं होनी चाहिए।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर व बैच लगाकर सम्मान किया गया।प्रबंधक चंद्रभान सिंह ने प्रतियोगिता के सफल समापन के लिए समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक कुलदीप वर्मा,उप क्रीड़ा सचिव अरुण कटियार,जितेंद्र त्रिपाठी,मुकेश कटियार,मनोज सिंह,भानु प्रताप सिंह अंजली यादव,अरविंद त्रिपाठी,रंजना बाली,रंजीत सिंह,मुकेश चौधरी,नागेन्द्र सिंह भदौरिया,जिला पंचायत सदस्य संजय सचान,टाइटन क्लब के अध्यक्ष सलीद सिद्दीकी,डॉक्टर जनमेजय सचान,सत्येंद्र सचान प्रबंधक पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज बरौर,अमरनाथ सचान,विद्यालय संस्थापक चंद्रिका प्रसाद,प्रबंधक चंद्रभान सिंह,प्रधानाचार्या सुचेता सिंह,उपप्रधानाचार्य कपिल,शिक्षक अनुराग उपाध्याय,हरिमोहन,जयशंकर,श्रीकांत,अजीत,पूजा,प्रतिमा, आकांक्षा,पूनम आदि मौजूद रहे।
पुखरायां।रसूलाबाद कोतवाल हरमीत सिंह का अकबरपुर थाने में स्थानांतरण हो जाने के चलते शुक्रवार को उनके सम्मान में थाना परिसर… Read More
कानपुर देहात। खंड शिक्षा अधिकारी संघ कानपुर देहात ने शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को… Read More
कानपुर देहात। युवाओं में बढ़ते मानसिक तनाव और अवसाद की समस्या को देखते हुए शुक्रवार को संस्कृति कॉलेज ऑफ फार्मेसी… Read More
कानपुर देहात। किसानों को खाद की कमी से हो रही परेशानी को देखते हुए प्रदेश सरकार की मंत्री और स्थानीय… Read More
कानपुर देहात। रूरा थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले में एक महिला और एक पुरुष को… Read More
कानपुर देहात। रनियां थाना क्षेत्र के कुंदनपुर में एक ग्लास की दुकान में काम करते समय करेंट लगने से एक… Read More
This website uses cookies.