पुखरायां। अलंकृत जन कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में गुरुवार को विकासखंड मलासा के बाल शक्ति हायर सेकेण्डरी स्कूल बरगवां में बालिकाओं को किया जागरूक किया गया।
गुरुवार को बाल शक्ति हायर सेकेण्डरी स्कूल बरगवां में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत नारी शिक्षा चौपाल मे बाल सभा का आयोजन किया गया।जिसमें अलंकृत जन कल्याण सेवा समिति के सचिव महेन्द्र पाल ने उपस्थिति छात्राओं के साथ संवाद कर छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में जानकारी देकर उनका उत्साह बढ़ाया।नारी सुरक्षा,सम्मान एवं स्वाबलंबन की थीम पर आधारित मिशन शक्ति 5 वें चरण के तहत बालिका शिक्षा,आत्मरक्षा प्रशिक्षण,स्वच्छता एवं संरक्षता मीना मंच,एवं पावर एंजिल का गठन आदि कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है।इसी क्रम में गुरुवार को बाल शक्ति शिक्षण संस्थान बरगवां में नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।
इसमें अलंकृत जन कल्याण सेवा समिति के सचिव महेन्द्र पाल ने उपस्थिति छात्राओं को नारी शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान, स्वाबलंबन और अधिकार को लेकर छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने हर बालिका को स्वयं शिक्षित होकर आत्म निर्भर बनने और उनके विरुद्ध हो रहे किसी भी प्रकार के अत्याचार को सहन न करने की सीख दी। शासन द्वारा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को उनसे प्रश्न करते हुऐ शैक्षणिक गुणवत्ता का आकलन भी किया यथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया तथा विद्यालय मे कुशल अनुशासन व अच्छी शैक्षिक व्यवस्था के लिए पूरे विद्यालय परिवार की सराहना की। विद्यालय के प्रबन्धक चन्द्रभान सिंह ने उपस्थिति सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिकाओं के साथ छात्राएं मौजूद रहे।
भोगनीपुर: गुलशने मजीदिया कमेटी द्वारा ग्राम चांदापुर में हर साल की तरह इस साल भी…
उरई,जालौन: जनपद न्यायालय जालौन के अभिलेखागार में जमा रद्दी को नीलाम करने के लिए कुटेशन…
जालौन: राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य…
कानपुर देहात: मलासा विकास खंड में क्षय रोग को मिटाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल…
कानपुर देहात: जनपद में पुलिस अधीक्षक बीबी जीटीएस मूर्ति ने आज आयोजित जनसुनवाई में दर्जनों…
प्यारे बच्चों, अगर परीक्षा से थोड़ा भी डरते हो तो, यह पत्र पूरा जरूर पढ़ना…
This website uses cookies.