बाल शक्ति हायर सेकेण्डरी स्कूल बरगवां में कुकिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन,छात्र छात्राओं ने दिखाए हुनर
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड मलासा के अंतर्गत बाल शक्ति हायर सेकेण्डरी स्कूल बरगवां में शनिवार को छात्र छात्राओं द्वारा कुकिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।इस दौरान छात्र,छात्राओं ने भिन्न भिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर अपने अपने हुनर दिखाए

- छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए व्यंजनों की की गई सराहना
- प्रतिभागियों को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड मलासा के अंतर्गत बाल शक्ति हायर सेकेण्डरी स्कूल बरगवां में शनिवार को छात्र छात्राओं द्वारा कुकिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।इस दौरान छात्र,छात्राओं ने भिन्न भिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर अपने अपने हुनर दिखाए।प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।शनिवार को विकासखंड के बाल शक्ति हायर सेकेण्डरी स्कूल बरगवां में कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक चंद्रिका प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर प्ले वर्ग से लेकर सुपर सीनियर वर्ग के भिन्न भिन्न ग्रुपों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान छात्र छात्राओं ने फ्रेंच फ्राइस,मोमोज,इडली,किमामी, रसगुल्ला,छेना,फ्राई राइस,पनीर,छोला,फालूदा कस्टर्ड इत्यादि भिन्न भिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए व्यंजन खूब सराहे गए।प्रतियोगिता के दौरान आए हुए अतिथियों का माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया।वहीं इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पत्नी व ग्राम प्रधान अनीता देवी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए व्यंजनों की खूब सराहना की।प्रबंधक चंद्रभान सिंह ने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र छात्राओं के अंदर दबी प्रतिभा में निखार आता है साथ ही साथ उनके ज्ञान में भी वृद्धि होती है।इसलिए विद्यालयों में समय समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन होना अति आवश्यक होता है।प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।इस मौके पर महेश संखवार,प्रधानाचार्या श्रीमती सुचेता सिंह,अनुराग उपाध्याय, हरिमोहन सिंह,कपिल,संदीप दिनेश,विशाल,जयशंकर, श्रीकांत,पूजा,सौम्या,अमिता, प्रतिमा,पूनम,खुशबू,आरती, आकांक्षा,डाली समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.