बाल शक्ति हायर सेकेण्डरी स्कूल बरगवां में रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन,छात्र छात्राओं ने दिखाए हुनर
मलासा विकासखंड के बाल शक्ति हायर सेकेण्डरी स्कूल बरगवां में सोमवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने अपने अपने हुनर दिखाए।

पुखरायां। मलासा विकासखंड के बाल शक्ति हायर सेकेण्डरी स्कूल बरगवां में सोमवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने अपने अपने हुनर दिखाए।प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।सोमवार को विकासखंड के बाल शक्ति हायर सेकेण्डरी स्कूल बरगवां में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक चंद्रिका प्रसाद ने किया।इस अवसर पर प्ले,प्राथमिक,जूनियर,सीनियर और सुपर सीनियर वर्ग से कुल 54 ग्रुप के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग लिया।कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने कन्या भ्रूण हत्या,प्रदूषण,जल संरक्षण,पेड़ लगाओ इत्यादि विषयों पर अपनी अपनी आकर्षक रंगोलियां बनाईं।जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।प्रबंधक चंद्रभान सिंह ने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र छात्राओं में छिपी प्रतिभा का निखार होता है।
जिससे उनके ज्ञान में वृद्धि होती है।इसलिए विद्यालयों में समय समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन अति आवश्यक होता है।प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती सुचेता,शिक्षिका पूजा,सौम्या, आरती,प्रतिमा,अमिता,शिक्षक कपिल,जयशंकर प्रसाद,श्रीकांत, हरमोहन सिंह,अनुराग उपाध्याय, विशाल ,अवधेश कुमार,गोमती देवी,उर्मिला देवी समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.