कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा तहसील भोगनीपुर व सिकंदरा में यमुना नदी में जल स्तर बढ़ने के दृष्टिगत सक्रियता को देखने व कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु एकीकृत बाढ़ नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं पर तीक्ष्ण निगाह रखने हेतु गठित बाढ़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि यहां पर स्थापित आपदा जिला बाढ़ कंट्रोल रूम का नंबर 7388074008, 8543834008 एवं व्हाट्सएप नंबर 9044070030 निरंतर संचालित रखें एवं कंट्रोल रूम में निर्धारित समय पर ड्यूटी अनुरूप उपस्थित होकर सक्रियता से कार्यों का सम्पादन करें जिससे इन नंबरों पर नागरिक अपनी समस्या का निवारण स्वरूप पा सकें, जनपद में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
ये भी पढ़े- बच्चों के साथ स्कूल में लेखाधिकारी शिवा ने खाया भोजन
इससे जनपद के कई गांव बाढ़ की विभीषिका की चपेट में आ गए हैं, की स्थिति में दृष्टिगत कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों द्वारा बाढ़ के मामले में आ रही शिकायतों के बारे में विधिवत जानकारी ली और महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए इसी क्रम में उन्होंने कहा कि प्रतिदिन शाम को किन-किन गांव में जल स्तर बढ़ा है और उन गांव में क्या समस्याएं हैं उनको एकीकृत कर पृष्ठांकित करें तथा जलभराव वाले गांव के लिए अलग से पशु बाड़े तैयार कराने के साथ ही आवश्यक सामग्री को उपलब्ध कराने की सूचना भी सम्बन्धित तहसील से नियमित प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता सहित अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.