हापुड़ जिले के थाना बहादुरगढ़ के गांव शेरपुर निवासी 60 वर्षीय रोहताश, 50 वर्षीय देवकरन, 55 वर्षीय बलजीत व 50 वर्षीय उसका भाई बालेश्वर, 24 वर्षीय अश्किन व 22 वर्षीय भाई अॢथन, 17 वर्षीय अरमान पुत्र रहीस, 18 वर्षीय वसीम पुत्र कय्यूम बर्तन कारीगर हैं और फतेहपुर जिले के कस्बा बिंदकी स्थित कारखाना में काम करते थे। सभी लोग सोमवार देर रात बिंदकी से हापुड़ जानेे के लिए पिकअप से रवाना हुए थे। रात करीब डेढ़ बजे परास चौराहा के समीप पहुंचते ही पीछे से आए एक ट्रक ने उनकी पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी।
कानपुर,अमन यात्रा । क्षेत्र के जहानाबाद रोड स्थित परास चौराहा के समीप सोमवार रात करीब डेढ़ बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में बिंदकी से पिकअप पर सवार होकर अपने घर हापुड़ जा रहे बर्तन कारीगरों को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें कुल नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को एंबुलेंस से स्थानीय सीएचसी लाई। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बलजीत को छोड़ शेष आठ लोगों को गंभीर हालत में हैलट रेफर किया है। प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि घायलों के स्वजन को हादसे की सूचना देकर सभी को हैलट अस्पताल कानपुर पहुंचने को कहा गया है। टक्कर मारने के बाद ट्रक मौके से भाग निकला है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।