बिग बी के साथ रश्मिका मंदाना दिखाएंगी ‘डेडली’ अंदाज, फिल्म के लिए मिलेगी इतनी बड़ी फीस
रश्मिका मंदाना फिल्म 'मिशन मजनू' के बाद एक बार फिर जल्द ही बॉलीवुड में नजर आएंगी. खबर है कि अब वो बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ बिग स्क्रीन शेयर करती हुई दिखाई देंगी. दोनों एक साथ फिल्म 'डेडली' में दिखाई देंगे.

अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म डेडली में रश्मिका दूसरी बार बॉलीवुड में दिखाई देंगी. दरअसल इससे पहले उनकी फिल्म मिशन मजनू को लेकर ऐलान हो चुका है. ऐसे में तकनीकी रूप से ये उनकी दूसरी बॉलीवुड फिल्म होगी. वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस फिल्म के लिए रश्मिका को भारी भरकम फीस दी जा रही है. कहा जा रहा है कि बॉलीवुड में एक न्यूकमर होने के बावजूद उन्हें पांच से छह करोड़ रुपये की मोटी फीस दी जाने वाली है.
‘मिशन मजनू’ के बाद शुरू करेंगी ‘
फिल्म की शूटिंग को लेकर जानकारी है कि जैसे ही रश्मिका की मिशन मजनूं की शूटिंग पूरी होगी वो इस फिल्म के लिए शूट शुरू कर देंगी। रश्मिका इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मजनूं की शूटिंग की तैयारी कर रही है. इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी और अप्रैल तक इसे पूरा करने की योजना बनाई गई है. जिसके फौरन बाद डेडली की शूटिंग शुरू करने का प्लान है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.