औरैयाअपना देशउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से ईट भट्ठा व बेल्डिंग संचालक सरकार के लगा रहे चूना, जिम्मेदाराना मौन
तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष पावर हॉउस फीडर में विद्युत विभाग की मिली भगत से आधा दर्जन भठ्ठे संचालक लगा रहें सरकार को चूना। और जानकारी होने पर भी जिम्मेदाराना अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहे हैं।

खागा,फतेहपुर : तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष पावर हॉउस फीडर में विद्युत विभाग की मिली भगत से आधा दर्जन भठ्ठे संचालक लगा रहें सरकार को चूना। और जानकारी होने पर भी जिम्मेदाराना अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहे है. खागा तहसील क्षेत्र के थाना सुल्तानपुर घोष अन्तर्गत में घोष ग्राम पंचायत में बने पावर हॉउस से क्षेत्र में कई वर्षों से चौकी चौराहे से लेकर घोष गांव सहित अफोई बार्डर तक करीब आधा दर्जन भठ्ठे संचालित हैं।
जिनमें कि प्रति एक भठ्ठे में लगभग दो सौ से तीन सौ से ज्यादा मजदूरों के रहने के स्थानों पर चोरी से बिजली के बल्ब लगें हुए हैं।वही ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से बिजली चोरी की जा रही। इसी प्रकार से पावर हॉउस क्षेत्र के प्रेमनगर कस्बे में भी करीब दर्जनों वेल्डिंग के कारखाने बड़े पैमाने से चल रहें हैं। इन सभी कारखानों में चोरी से बिजली लगाकर वेल्डिंग का काम हो रहा हैं।वही दबी जुबान बताया जा रहा हैं की यह सब पावर हॉउस के जेई (जूनियर इंजी ) के लाइनमैंनो के द्वारा मासिक खर्च के नाम पर पैसा देते हैं।वही जेई गुलाब का कहना है कि चेकिंग मैंने चालू करवा दिया है।जो भी पकड़े जाते है कार्यवाही की जायेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.