G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात,: कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र का बिजाहरा गांव आज अपने एक वीर सपूत को अंतिम विदाई देते हुए गम और गर्व से भर उठा। सीआरपीएफ के सूबेदार गुरुशरण को सैनिक सम्मान के साथ नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई, जिनका दो दिन पहले मणिपुर के इंफाल में ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से दुखद निधन हो गया था। पूरा गांव ‘गुरुशरण फौजी अमर रहें’ के बुलंद नारों से गूंज रहा था, जो उनके बलिदान को सलाम कर रहे थे।
शुक्रवार की सुबह करीब 2 बजे, जब सूबेदार गुरुशरण का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बिजाहरा पहुंचा, तो चारों ओर शोक की लहर दौड़ गई। अपने लाडले को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों ग्रामीण और आसपास के क्षेत्रों से लोग उमड़ पड़े। माहौल बेहद गमगीन था, फिर भी शहीद के सम्मान में उठे नारे एक अलग ही ऊर्जा और गर्व का अहसास करा रहे थे।
वीर सपूत को अंतिम विदाई उनके छोटे भाई जयकरण ने मुखाग्नि देकर दी। इस दौरान पूरा परिवार, जिसमें उनके पिता रामसनेही, माता रामवती, और भाई अश्वनी कुमार शामिल हैं, गहरे सदमे में डूबा हुआ था। उनके आंसू रुक नहीं रहे थे, और गांव का हर कोना इस दुखद घड़ी का गवाह बन रहा था।
गुरुवार को ड्यूटी के दौरान अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी। उन्हें तत्काल मणिपुर स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया न जा सका और उन्होंने वहीं अंतिम सांस ली। शहीद के अंतिम संस्कार के समय, गांव के सभी प्रमुख लोग और डेरापुर थाना पुलिस भी मौजूद रही। उन्होंने इस दुखद पल में परिवार और ग्रामीणों के साथ मिलकर वीर सपूत को आखिरी सलाम दिया। बिजाहरा गांव के इस बहादुर लाल के असमय निधन से पूरे क्षेत्र में गहरा शोक है, और हर कोई उनकी शहादत को नमन कर रहा है, जो देश सेवा में अपना जीवन कुर्बान कर गए।
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
कानपुर देहात: आज, विधानसभा भोगनीपुर के वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व प्रत्याशी नरेन्द्र पाल सिंह 'मनुभैया' ने क्षेत्र के… Read More
सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां: समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव लाखन सिंह यादव का 70वां जन्मदिन आज पुखरायां के न्याय पंचायत सराय… Read More
कानपुर देहात में खेल निदेशालय, उ०प्र० लखनऊ के निर्देश पर फुटबॉल और टेबल टेनिस खिलाड़ियों के लिए जिला और मंडल… Read More
कानपुर देहात में आज एक अज्ञात बुजुर्ग का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को… Read More
सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात। देशभर के लाखों सेवारत शिक्षकों को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने वाले 01 सितम्बर 2025 के उच्चतम… Read More
This website uses cookies.