बिदखुरी ग्राम पंचायत में सोशल ऑडिट सम्पन्न
मलासा विकासखंड के बिदखुरी ग्राम पंचायत में सोमवार को सोशल ऑडिट के लिए ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई।बैठक में सोशल ऑडिट के तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत अभिलेखों का सत्यापन किया गया।
- सोशल ऑडिट के तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत अभिलेखों का सत्यापन किया गया।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के बिदखुरी ग्राम पंचायत में सोमवार को सोशल ऑडिट के लिए ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई।बैठक में सोशल ऑडिट के तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत अभिलेखों का सत्यापन किया गया। सोशल ऑडिट कोर्डिनेटर दिवाकर पांडेय ने बताया कि बैठक में मनरेगा के अंतर्गत जॉब कार्ड पंजिका,कार्य वृत्ति पंजिका, कार्य की मांग पंजिका,शिकायत पंजिका, कार्य पंजिका तथा सामग्री पंजिका का सत्यापन किया गया।साथ ही मजदूरों लाभुकों एवम कर्मियों से पूंछ्तांछ कर जानकारी जुटाई गई।
इस दौरान बैठक में श्रमिकों ने समय से उनके श्रमांश का भुगतान न किए जाने तथा आवास के लाभार्थियों ने आवास से संबंधित द्वितीय व तृतीय किस्त का भुगतान न होने की बात कही।इस मौके पर टीम सदस्य रामकेश, अशफान अहमद,अजीत सिंह,संजू पाल,तकनीकी सहायक सुरेंद्र पाल,ग्राम प्रधान साधना सचान,पंचायत सचिव जिज्ञाशु मिश्रा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।