G-4NBN9P2G16
कानपुर,अमन यात्रा : कानपुर में IIT से मोतीझील के 9 किमी. सेक्शन में मेट्रो का ट्रायल रन शुरू हो चुका है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका शुभारंभ किया। रेलवे डिजाइन एंड स्टैंडर्ड आर्गनाइजेशन (RDSO) की टीम ने ट्रायल के लिए सेंसर लगाने का काम शुरू कर दिया। मेट्रो ट्रेन पूरी तरह ऑटोमैटिक है। संचालन में ड्राइवर की जरूरत नहीं है।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारर्पोरेशन (UPMRC) के एमडी कुमार केशव ने बताया कि लखनऊ की तर्ज पर कानपुर मेट्रो का किराया भी मिनिमम 10 रुपए होगा। अधिकतम 30 रुपए चुकाना होगा। ट्रायल पूरा होने पर एनओसी के बाद कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) की टीम निरीक्षण करेगी। CRS को सभी डॉक्यूमेंट UPMRC द्वारा पहले ही उपलब्ध करा दिए गए हैं। CRS की मंजूरी के बाद ही मेट्रो लोगों के लिए शुरू हो पाएगी।
इमरजेंसी में ड्राइवर रन करेगा मेट्रो
एमडी कुमार केशव ने बताया कि ट्रेन के संचालन के दौरान ट्रेन में ड्राइवर रहेगा। लेकिन वह सिर्फ इंजन स्टार्ट करेगा। सुपरविजन करेगा। कोई इमरजेंसी होती है या फिर पैसेंजर गेट में फंस गया। इस सिचुएशन में ही ड्राइवर ट्रेन को रोक सकेगा। नॉर्मली मेट्रो का संचालन कंट्रोल रूम से ही होगा।
इस प्रकार होगा मेट्रो का संचालन
IIT से मोतीझील के बीच 9 किमी के ट्रैक पर सेंसर का जाल बिछाया गया है। कम्यूनिकेशन बेस्ड ट्रेन ऑपरेशन सिस्टम (CBTS) के जरिए ट्रेन का संचालन होगा। ये पूरी तरह सिग्नल पर आधारित टेक्नोलॉजी है। कानपुर में मौजूद एक ट्रेन ट्रायल के लिए RDSO यूज करेगा। दूसरी ट्रेन सिग्नल पर चलाने के लिए मेट्रो यूज करेगा।
SBI संभालेगी टिकट सर्विस
एमडी ने बताया कि कानपुर में टिकटिंग सर्विस के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से पीपीपी मॉडल पर अवार्ड किया गया है। पहले टोकन लेकर मेट्रो में सफर किया जा सकेगा। पब्लिक के लिए मेट्रो शुरू होने के 2 से 3 महीने में मेट्रो कार्ड और ऑनलाइन रिचार्ज जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। सभी सर्विस SBI उपलब्ध कराएगा।
तबीयत खराब हुई तो एडमिट कराएगा मेट्रो
कानपुर मेट्रो में सफर के दौरान अगर किसी की तबीयत खराब होती है। तो उन्हें पास के हॉस्पिटल में मेट्रो द्वारा एडमिट कराया जाएगा। इलाज का खर्च यात्री को ही उठाना पड़ेगा। इसके लिए रूट पर पड़ने वाले हॉस्पिटल से मेट्रो टाईअप भी करेगा। वहीं मेट्रो की गलती से किसी भी यात्री को नुकसान होता है तो मेट्रो को हर्जाना भी देगा।
ये है कानपुर मेट्रो की ख़ासियत
इस प्रकार होगा मेट्रो का किराया
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
This website uses cookies.