इस प्रकार घटित हुई घटना
जरैला पुरवा गांव निवासी दिनेश नागर का चार वर्षीय पुत्र राज, राजाराम का सात वर्षीय पुत्र अंशु और हरवू गांव निवासी मुकेश की 18 वर्षीय पुत्री श्रद्धा।
ये लोग हादसे में हुये घायल
हरनू गांव निवासी दीपक कुमार, आशीष कुमार, नैंसी, शिवम, छावनी पुत्री स्वर्गीय रामचंद्र ,रानी, काजल पुत्री कप्तान सिंह ,सोमवती पत्नी सुलखान सिंह, सीमा, सपना, माया, महेश कुमार ,मुस्कान, अतुल कुमार, पार्वती, राज, भगवती और करिश्मा।