बिल्हौर में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर, मिलेंगे सभी सरकारी लाभ
कल तहसील बिल्हौर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।

- जिलाधिकारी की पहल, एक ही स्थान पर बनेंगे प्रमाण पत्र और मिलेंगे उपकरण
कानपुर नगर: कल तहसील बिल्हौर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सुविधाएं और प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
शिविर में मिलेंगी ये सुविधाएं:
- यूडीआईडी कार्ड/दिव्यांग प्रमाण पत्र: मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति में तत्काल बनाए जाएंगे।
- राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांग पेंशन: सभी योजनाओं का लाभ एक ही जगह मिलेगा।
- दिव्यांग उपकरण वितरण: ट्राईसाइकिल, कृत्रिम सहायक उपकरण आदि दिए जाएंगे।
- आवास योजना व ऋण सुविधा: पात्र दिव्यांगजनों को लाभ मिलेगा।
- आधार सुधार, फैमिली आईडी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र: ये सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
पहले शिविरों में मिला लाभ:
अब तक जनपद में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर, नरवल तथा घाटमपुर में दिव्यांग जनों के लिए लगाए गए शिविरों में अब तक कुल 227 दिव्यांग सर्टिफिकेट/UDID कार्ड, 26 आय प्रमाण पत्र, 13 दिव्यांग पेंशन ऑनलाइन आवेदन, दिव्यांगजनों को उपकरण,23 कृत्रिम सहायक उपकरण, 33 दिव्यांग जनों के राशन कार्ड, दिव्यांगजनोंके NPCI लिंक खाता, 21 दिव्यांगजनों के आवास ,02 दिव्यांग जनों के ऋण, 02 दिव्यांगजनों के स्कॉलरशिप,05 दिव्यांगजनों के P M किसान योजना के निःशुल्क आवेदन, 08 दिव्यांग जनों के एम.पी.सी.आई. मैपिंग,10 दिव्यांग जनों के आधार में सुधार,11 दिव्यांग जनों की फैमिली आईडी, 10 दिव्यांग जनों के जन्मपमाण पत्र बनाए गए ।
शिविर में दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपरोक्त सुविधाएं आवेदन के माध्यम से तत्काल उपलब्ध कराई गई। इस शिविर से बिल्हौर तहसील के दिव्यांगजनों को काफी सुविधा मिलेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.