बिहार इलेक्शन : कानून मंत्री ने लोगों को लालू राज के डर की दिलाई याद, तो विपक्ष ने मांगा 15 साल का हिसाब
कानून मंत्री रविशंकर ने इस अवसर पर मंच से बांकीपुर की जनता को लालू यादव के शासन काल को याद दिलाते हुए कहा कि जंगल राज को फिर से आने नहीं दें

पटना: पटना का हाई प्रोफाइल बांकीपुर सीट पर यहां के बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक नितिन नवीन के आशीर्वाद समारोह में भाजपा के कई दिग्गज नेता पहुंचे. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह के साथ कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे. कानून मंत्री रविशंकर ने इस अवसर पर मंच से बांकीपुर की जनता को लालू यादव के शासन काल को याद दिलाते हुए कहा कि जंगल राज को फिर से आने नहीं दें.
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर का विपक्ष पर हमला
इस सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री रविशंकर ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला कहा कि 15 साल पहले के बिहार को याद कराना जरूरी है. कितने व्यवसायी उस वक़्त बिहार छोड़ कर चले गये हैं. क्या वही बिहार चाहिए. जो रोज़गार देने की बात करते हैं वो गारन्टी दे कि वो दिन वापस नही आयेगा. पोस्टर से इनलोगों ने माता पिता का तस्वीर तक हटा दिया है, मगर लोग वो भयावह दौर नही भूले है. बिहार के विकास के लिये संकल्पित है हमारे प्रधानमंत्री. अतीत को भूलिए मत लालू वाले अतीत को याद दिलाना है.

आरजेडी ने मांगा 15 साल का हिसाब
बीजेपी के हमले से तिलमिलाई विपक्ष ने केन्द्रीय मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए उनसे हीं हिसाब मांगा. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई विरेन्द्र ने कहा कि पिछले 15 साल मिले एनडीए को तो क्या किया उन 15 सालों में कि अपनी उपलब्धि हीं नही है जनता को बताने के लिए इसलिए लालू राज का सहारा ले रहा है बीजेपी.यही डर दिखा कर 15 साल पहले आये थे,अब क्या किये ये बताएं
चुनाव में आरोप प्रत्यारोप का ये सिलसिला लगातार जारी है सरकार चाहे जिसकी भी रही हो बिहार की जनता को अपनी उपलब्धि गिनाने की जगह तमाम नेता विपक्ष पर निशाना साधते इस चुनावी नैया को पार करने की जुगत में लगे हैं.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.