बिहार के नए डीजीपी संजीव सिंघल का यूपी से खास कनेक्शन है. जानिए क्यों उनकी नियुक्ति पर संभल में जश्न मनाया जा रहा है.
दिल्ली,अमन यात्रा । बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के इस्तीफा देने के बाद अब संजीव सिंघल को बिहार का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है. सिंघल का
बीजेपी और यूपी से खास से कनेक्शन है. आइए जानते हैं नए डीजीपी का यूपी और बीजेपी कनेक्शन।
सिंघल की ससुराल यूपी के संभल में हैं. उनके ससुर संभल के प्रमुख व्यापारी हैं और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने 1989 में अपनी बेटी सुमिता गर्ग की शादी सिंघल से की थी. वहीं, सिंघल का संबंध पंजाब से है. वह जालंधर से ताल्लुक रखते हैं.
बाल विद्या मंदिर से भी खास जुड़ाव
ससुराल के अलावा सिंघल का संभल के बाल विद्या मंदिर से भी खास जुड़ाव है. वे अक्सर यहां आकर बच्चों का मार्गदर्शन करते रहते हैं. बता दें कि यह स्कूल उनके ससुर हरीश गर्ग चलाते हैं.
इसके अलावा संजीव सिंघल को अनुशासन और वक्त का पांबद होने के लिए जाना जाता है. उन्हें यह दोनों ही पसंद हैं. बच्चों को भी इसी बारे में शिक्षा देते हैं.
ससुराल में जश्न
डीजीपी बनाए जाने के ऐलान के बाद से ही उनके ससुराल संभल में खुशी का माहौल है. उनके ससुरालवालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. उनकी नियुक्ति की खुशी बाल विद्या मंदिर में भी मनाई गई. ससुर हरीश गर्ग ने इस मौके पर मिठाई बांटी.
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रूरा थाना क्षेत्र के सूतनपुरवा गांव…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में…
कानपुर देहात: भोगनीपुर पुलिस स्टेशन में 2015 में दर्ज एक मामले में, आरोपी निसार सिद्दीकी…
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
This website uses cookies.