बिहार
बिहार चुनाव में बॉलीवुड का तड़का, शंकर झा के लिए बड़े-बड़े सितारे कर रहे प्रचार
शंकर झा की मानें तो अगर कोरोना काल नहीं होता तो अभी तक तुसार कपूर, ऋतिक रौशन, जितेंद्र कपूर, एकता कपूर की टीम के एक्टर्स सहित बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां उनके चुनाव प्रचार में आ गयी होती.

बता दें कि दरभंगा में जन्मे शंकर झा मुम्बई बेस्ड बिजनेस मैन हैं और इस बार राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव आयोग ने उन्हें बल्ला (बैट) चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. ऐसे में उन्होंने अपने पक्ष में चुनाव प्रचार कराने के लिए बड़े-बड़े फिल्मी सितारों को दरभंगा की धरती पर उतारने का मन बना लिया है.
शंकर झा की मानें तो अगर कोरोना काल नहीं होता तो अभी तक तुसार कपूर, ऋतिक रौशन, जितेंद्र कपूर, एकता कपूर की टीम के एक्टर्स सहित बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां उनके चुनाव प्रचार में आ गयी होती. बहरहाल कोरोना की वजह से बॉलीवुड कलाकार खुद तो नहीं आ पा रहे हैं लेकिन वीडियो मैसेज जारी कर उनके लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं.
हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जितेंद्र ने शंकर झा के समर्थन में एक वीडियो मैसेज जारी किया है, जिसमें वो जनता से शंकर झा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.