G-4NBN9P2G16
Categories: बिहार

बिहार : बक्सर गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा, आशिक से धोखा मिलने के बाद महिला ने गढ़ी थी पूरी कहानी

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि सारा मामला प्रेम प्रसंग का है. मेडिकल रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि महिला के साथ गैंगरेप नहीं हुआ है. पीड़ित महिला ने गैंगरेप की झूठी कहानी गढ़ी थी, जिसमें उसका पिता भी शामिल था.

प्रेम प्रसंग का है सारा मामला

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि सारा मामला प्रेम प्रसंग का है. मेडिकल रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि महिला के साथ गैंगरेप नहीं हुआ है. पीड़ित महिला ने गैंगरेप की झूठी कहानी गढ़ी थी, जिसमें उसका पिता भी शामिल था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की. फिलहाल दोनों लोगों को जेल भेज दिया गया.

अगवा कर गैंगरेप की कही थी बात

बता दें कि बीते 11 अक्टूबर की सुबह एक दलित महिला और उसका बेटे को गांव के पास ही एक नहर में पाया गया था. दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में महिला ने पुलिस को बताया था कि गांव के ही दो लोगों ने तीन अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसे अगवा कर उसका गैंगरेप किया. साथ ही उसके बच्चे को उसके सामने ही मार डाला.

महिला के मोबाइल लोकेशन से पता चला सच

इस घटना के सामने आते ही बवाल मच गया था. पीड़िता के बयान के आधार पर उसी के गांव के भीम यादव और मीना राम के अलावा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसके बाद तत्काल मीना राम को पकड़कर जेल भी भेज दिया गया था. लेकिन, पुलिस ने जब अनुसंधान शुरू किया तो माजरा कुछ और निकला. महिला के मोबाइल लोकेशन से पता चला कि 10 अक्टूबर को वह अपने आशिक के संग राजपुर थाने के सोनपा गांव में थी.

छह महीने से चल रहा था प्रेम प्रसंग

दरअसल, महिला का राजपुर थाने के ओरा निवासी चुलबुल राजभर से प्रेम संबंध है, जो छह महीने पहले ही शुरू हुआ था. चुलबुल की महिला के गांव में रिश्तेदारी है और हार्वेस्टर लेकर वह अक्सर वहां आया-जाया करता था. इसी बीच दोनों में प्रेम हुआ.

देर रात गांव छोड़ने आया था प्रेमी 

पुलिस के मुताबिक घटना के दिन चुलबुल अपने गांव के ही दोस्त रवि के साथ महिला के गांव पहुंचा था. तब पीड़िता घर से बैंक जाने के लिए अपने पांच वर्षीय इकलौते बेटे के साथ निकली थी और सड़क पर खड़ी थी. रवि और चुलबुल वहां बाइक से पहुंचे और उसे साथ लेकर राजपुर थाने के सोनपा गांव चले गए, जहां चुलबुल की बहन ब्याही गई है. महिला को उसने दिन भर अपने बहनोई राधेश्याम राजभर के घर रखा. आधी रात हुई तब चुलबुल ने महिला से कहा कि उसके पिता की तबियत खराब है और एक ऑटो के जरिये उसे लेकर उसके गांव के लिए चल पड़ा. इस दौरान साथ में रवि और राधेश्याम भी थे.

कैसे हुई बच्चे की मौत ?

दो घंटे बाद सभी नहर के पास पहुंचे, जहां महिला उतर गई. इस बीच चुलबुल का उससे विवाद हो गया. पुलिस के अनुसार इसी विवाद में संभव है कि सबों ने महिला और उसके बेटे को पानी में फेंक दिया हो, जिससे बच्चे की मौत हो गई हो. वैसे यह बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है कि बच्चा पानी में कैसे गया?

पुलिस के अनुसार चूंकि पीड़िता अभी सदमे में है, इसलिए उससे पूछताछ नहीं की जा सकती. हालांकि एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए उससे भी पूछताछ की जाएगी. यदि वह दोषी पाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

मोबाइल लोकेशन से पूरे मामले का हुआ खुलासा 

गैंगरेप मामले में पुलिस कें लिए मोबाइल मददगार साबित हुई. दरसअल, पीड़ित परिवार द्वारा ये कहा गया था कि महिला का फोन दिन में ग्यारह बजे ही बंद हो गया था. ऐसे में पुलिस ने जब फोन की जांच करवाई तो पता चला की महिला का फोन रात में बारह बजे तक चालु था. ऐसे में फोन के मध्याम से पुलिस राजपुर थाने के सोनपा पहुंची तो उन्हें इस बात जानकारी मिली कि महिला रात में अपने बच्चे के साथ यहां आइ हुई थी और लड़के की बहन के पास ठहरी हुई थी. लेकिन लड़के के परिवार वालों ने फिर उसे उसके घर भेज दिया, जबकि महिला घर जाने को राजी नहीं थी.

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

रसूलाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में बंबी में मिला युवक का शव,फैली सनसनी

पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More

3 minutes ago

यूपी में शीर्ष स्तर पर कई आईएएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More

5 minutes ago

कानपुर देहात में किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम पुलिस जांच में जुटी

पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान कस्बे में एक 16 वर्षीय किशोर ने… Read More

6 minutes ago

राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया-रूरा को मिली एक-एक करोड़ की सौगात

कानपुर देहात: अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया और रूरा नगर पंचायत को जल निकासी… Read More

29 minutes ago

कानपुर देहात के संजय कुमार मिश्रा बने प्रदेशीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के रेफरी

कानपुर देहात: जिले के सैंथा स्थित जनतंत्र इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कुमार मिश्रा का चयन… Read More

56 minutes ago

कानपुर देहात से लापता किशोरियों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर सकुशल किया बरामद

कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव रतवा मौजा नाही जूनिया से बीती रविवार से लापता दो नाबालिक सगी… Read More

1 hour ago

This website uses cookies.