बिहार विधानसभा में मचा बवाल, अखिलेश यादव बोले- अब लोकतंत्र पर कातिलाना हमला
अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, "बिहार विधानसभा में सशस्त्र बलों द्वारा विधायकों पर हमला आपराधिक कृत्य है. सड़क पर बेरोज़गार युवाओं पर भी जो हमले हुए वो दिखाते हैं कि सत्ता मिलने के बाद भाजपाई सरकारें जनता को क्या समझती हैं. बिहार में लोकतंत्र पर क़ातिलाना हमला हुआ है."

बिहार विधानसभा में सशस्त्र बलों द्वारा विधायकों पर हमला आपराधिक कृत्य है. सड़क पर बेरोज़गार युवाओं पर भी जो हमले हुए वो दिखाते हैं कि सत्ता मिलने के बाद भाजपाई सरकारें जनता को क्या समझती हैं. निंदनीय!
बिहार में लोकतंत्र पर क़ातिलाना हमला हुआ है. #नहीं_चाहिए_भाजपा#NoMoreBJP pic.twitter.com/SyXt4xo3k4— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 24, 2021
विधानसभा में क्यों हुआ बवाल
दरअसल, बिहार विधानसभा में हाल ही में विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक पारित किया गया. इस विधेयक का राजद समेत अन्य विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. मंगलवार को सदन में विपक्षी दल इसी विधेयक का विरोध कर रहे थे. इस दौरान सुरक्षाकर्मी विपक्षी नेताओं को सदन से बाहर निकाल रहे थे. तभी विधायकों के साथ मारपीट की गई.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.