अपना देश
बिहार : सीएम नीतीश के कैबिनेट में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हुआ, जानिए किसे मिला कौन विभाग
सीएम नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक में 23 से विधानमंडल का सत्र आहूत करने पर मुहर लगी। राज्यपाल के अभिभाषण का प्रारूप तय करने को मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया। इसके बाद मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा हो गया ।

पटना,अमन यात्रा । सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में बनी एनडीए (NDA) सरकार के मंत्रियों के बीच मंगलवार, 17 नवंबर को विभागों (Departments) का बंटवारा हो गया है। नीतीश कुमार के लिए खास विभागों को जदयू के मंत्रियों को दिया गया है। खुद नीतीश कुमार ने अपने पास गृह विभाग (Home Dept), सामान्य प्रशासन (General Administration) और विजिलेंस (Vigilance) सहित ऐसे विभाग रखें हैं , जिनका अभी बंटवारा नहीं हुआ है। कैबिनेट के विस्तार के बाद इन विभागों का बंटवारा होगा। डिप्टी सीएम (Deputy CM) तारकिशोर प्रसाद को पूर्व डिप्टी सीएम के सारे विभाग दिए गए हैं। इनमें वित्त एवं वाणिज्य कर विभाग (Finance and Commercial Tax Dept), वन एवं पर्यावरण विभाग (Forest and Enviornment), इंफरमेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology), आपदा (Disaster) एवं शहरी विकास (Urban Development) विभाग दिया गया है। उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj), पिछड़ी जाति उत्थान एवं अतिपिछड़ा कल्याण विभाग (Backward caste and EBC Welfare Department) की जिम्मेदारी दी गई है।