बीआरसी अकबरपुर में समेकित शिक्षा का प्रशिक्षण हुआ संपन्न
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा के तहत अकबरपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सेवारत नोडल शिक्षकों का समावेशी शिक्षा पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।
राजेश कटियार , कानपुर देहात। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा के तहत अकबरपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सेवारत नोडल शिक्षकों का समावेशी शिक्षा पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में नोडल शिक्षकों को दिव्यांग व विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने हेतु प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में विकासखंड के 94 नोडल टीचर्स ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण में दृष्टिबाधित मूक बधिर, बौद्धिक दिव्यांग, अधिगम अक्षमता एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार 21 प्रकार की दिव्यांगताओं के बारे में सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। लेखन, पठन, साइन लैंग्वेज से मूक बधिर बच्चों को पढ़ाने के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली सुविधाए जैसे स्कार्ट एलाउ स्टाइपेंड, निःशुल्क उपकरण एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर बीईओ मनोज पटेल ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। सभी नोडल शिक्षक प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी को सीखते हुए अपने विद्यालय में लागू करें। सामान्य जीवन में सभी बच्चे एक साथ शिक्षा ग्रहण करें और बच्चों में एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना हो ऐसा माहौल शिक्षक अपने कक्ष में तैयार करें। प्रशिक्षण में एआरपी नवजोत सिंह, एआरपी अजय सिंह, एआरपी मंजुल मिश्रा ने विशेष सहयोग प्रदान करते हुए प्रशिक्षण को सकुशल सम्पन्न कराया। प्रशिक्षण में सन्दर्भदाता क्रमश: अवधेश प्रताप सिंह, शोभा देवी एवं प्रतिभा मिश्रा मौजूद रहे जिन्होंने नोडल शिक्षकों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण मनोयोग से प्रदान किया।