अकबरपुर। निपुण भारत अभियान के तहत भारत सरकार द्वारा 3 से 8 वर्ष के बच्चों की भाषा एवं गणित की बुनियादी दक्षताओं को प्राप्त करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग और आईसीडीएस के मध्य अतंरविभागीय समन्वय स्थापित करने के लिए अकबरपुर बीआरसी सभागार में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव आयोजित किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह, एडीओ पंचायत हरीश चंद्र राठौर, एसआरजी अनंत त्रिवेदी, संत कुमार दीक्षित, अजय कुमार गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत बुनियादी साक्षरता एवं अंकीय दक्षता प्राप्त करने हेतु प्राथमिक एवं पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए निपुण लक्ष्य निर्धारित हैं।
जिनके लिए दोनों विभागों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए मार्च 2026 को निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करना है। एसआरजी अनन्त त्रिवेदी ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में परिषदीय विद्यालयों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए 3 वर्ष पूर्व से ‘विद्यालय तैयारी कार्यक्रम’ और ‘पूर्व बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा कार्यक्रमों’ के अंतर्गत शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के संयुक्त रूप से प्रशिक्षण के सत्र चलाए जा रहे हैं। एसआरजी संत कुमार दीक्षित ने आंगनवाड़ी में बच्चों को घर जैसी देखभाल और मां जैसा वात्सल्य देने के लिए उपस्थित आंगनबाड़ी सदस्यों और शिक्षकों को प्रेरित किया ताकि बच्चे को घर जैसे आनंद और स्वतंत्रता का एहसास हो।
एसआरजी अजय कुमार गुप्ता ने कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य समुदाय को जागृत करते हुए हमारे विद्यालय एवं आंगनवाडी में अधिक से अधिक नामांकन एवं ठहराव बढ़ाना बताया। शिक्षिका गरिमा अवस्थी ने सरकार द्वारा विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी के प्रयोग हेतु दी जा रही शैक्षिक सामग्री, लर्निंग किट और बालवाटिका के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यशाला में अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों संविलयन विद्यालय ज्योतिष से शरद द्विवेदी, लालपुर द्वितीय से प्रमिला कटियार, सराय हरपाली से गुरप्रीत कौर और अच्छा कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों में दुर्गापुरवा से पिंकी पाठक, मठपुरवा से सुदामा और लालपुर द्वितीय से सरोजिनी को सम्मानित किया गया।
वहीं उनके विद्यालयों के निपुण बालक और बालिकाओं और अभिभावकों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द सिंह सेंगर ने किया। इस दौरान मुख्य सेविका अरुणा देवी एआरपी अजय प्रताप सिंह कटियार, नवजोत सिंह यादव, ज्योत्सना गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, मंजुल मिश्रा, शरद यादव, निवेदिता सिंह, सरिता दोहरे, कल्पना सोनी, अंजू पाल, प्रमोद बाजपेई, सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार, त्रिभुवन सिंह, संजीव मिश्रा, उपदेश कुमार, संदीप कश्यप, गोविंद नारायण सिंह आदि उपस्थित रहे।
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…
This website uses cookies.