मंगलपुर,सोनू सिंह : भारत मिशन के अंतर्गत प्री प्राइमरी कक्षाओं हेतु बीआरसी संदलपुर में आंगनवाड़ी एवं शिक्षकों की ईसीसीई की सामूहिक कार्यशाला का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका बी चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
कार्यशाला में एआरपी गौरव सिंह राजपूत ने कहां की प्राइमरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों के शारीरिक पोषण के साथ-साथ बौद्धिक पोषण हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार निपुण भारत मिशन के अंतर्गत यह महा अभियान है आंगनवाड़ी के बच्चे प्री प्राइमरी की कक्षाओं में निपुण, सहज, बुनियादी साक्षरता एवं अंकगणित की दक्षता में दक्ष होकर आगे की पढ़ाई के लिए तैयार होंगे , राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र में देश की बुनियादी तैयार होती है बच्चों के गत्यात्मक कौशलों को प्रभावी तरीके से गतिविधियों से सक्रिय करें.
नोडल शिक्षक बृजेश राजावत ने कहा शिक्षकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मध्य समन्वय स्थापित होना बहुत जरूरी है क्योंकि 3 से 6 वर्ष के बच्चों की जिम्मेदारी अब इन्हीं पर है. अंत में खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका चौधरी ने कहा कि प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बच्चों को दैनिक गतिविधियों में परिपक्य करने के लिए बच्चों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करें एवं बच्चों को टी एल एम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) आदि के माध्यम से बच्चों की ज्ञान इंद्रियों को सक्रिय करते हुए आनंद युक्त सीखने सिखाने का वातावरण तैयार किया जाए, बैठक में नोडल शिक्षक ब्रजेश राजावत, राजेश शर्मा, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर माधुरी, शिखा, विवेक, शिक्षक संकुल अनिल त्रिपाठी, विवेक द्विवेदी, आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.