कानपुर देहात: आज बीआरसी संदलपुर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष दीपक कटियार ने सभी शिक्षक साथियों का स्वागत किया। जिला संगठन मंत्री निर्मल शर्मा जी ने सभी साथियों को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। जिला मीडिया प्रभारी महेंद्र वर्मा जी ने आए हुए सभी साथियों का आभार व्यक्त किया और सभी को गले लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर एआरपी गौरव राजपूत, एआरपी मोहम्मद शमी, लिपिक धर्मेंद्र शुक्ला, सोनू सिंह, नवीन कटियार, हरपाल सिंह, विमल गुप्ता, रोहित तिवारी, आयुष चौधरी, राहुल कटियार, अभिरुचि सचान, प्रदीप तिवारी, मनोज कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शिक्षकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया। सभी ने एक साथ भोजन का आनंद लिया और होली के त्योहार की खुशियां मनाईं।
ब्लॉक अध्यक्ष दीपक कटियार ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने सभी शिक्षकों से एकजुट होकर शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का आह्वान किया।
जिला संगठन मंत्री निर्मल शर्मा जी ने कहा कि होली मिलन समारोह शिक्षकों को एक-दूसरे से मिलने और आपसी संबंध मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने सभी शिक्षकों को होली की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
कानपुर देहात: संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर,…
कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
This website uses cookies.