बीएड प्रवेश परीक्षा के 700 छात्रों में 52 छात्र अनुपस्थित
कस्बे के सुखदेव इंटर कॉलेज व जनहितकारी इंटर कॉलेज में बी एड के लगभग 7 सैकड़ा परीक्षार्थियों में लगभग तीन दर्जन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
खागा (फतेहपुर) – कस्बे के सुखदेव इंटर कॉलेज व जनहितकारी इंटर कॉलेज में बी एड के लगभग 7 सैकड़ा परीक्षार्थियों में लगभग तीन दर्जन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिनकी दो पारियों में परीक्षाएं संपन्न हुई ।और इन केन्द्रों के नोडल अधिकारी खागा तहसील दार ईवेंद्र कुमार तिवारी रहे।तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
खागा कस्बे के सुखदेव इंटर कॉलेज व जनहितकारी इंटर कॉलेज में बी एड की चल रही परीक्षाओं का औचक निरीक्षण करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट मनीष कुमार ने बताया कि जनहितकारी इंटर कॉलेज में 300 परीक्षार्थियों में 268 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जिनमें से 32 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार के सुखदेव इंटर कॉलेज में 400 परीक्षार्थियों में 380 परीक्षार्थी उपस्थित रहे व 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। और उन्होंने बताया कि जिनकी दो पारियों में परीक्षाएं संपन्न कराई गई। प्रथम पाली में जितने छात्र थे उतने ही दूसरे पाली में छात्रों ने परीक्षाएं दी। तथा उन्होंने बताया कि दूसरी पाली में केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जहां पर सकुशल पाया गया। और एक भी छात्र नकल करते हुए नहीं पाए गए।