बीएसएफ महिलाएं गंगा की यात्रा पर, स्वच्छता का संदेश दे रही हैं
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) ने मिलकर एक अभूतपूर्व पहल शुरू की है। बीएसएफ की महिला सीमा प्रहरी गंगोत्री से गंगा सागर तक 2500 किलोमीटर की यात्रा व्हाइट वाटर राफ्टिंग के माध्यम से तय कर रही हैं।
- इस अभियान में लगभग 600 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
- बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
- बीएसएफ की महिलाओं ने विभिन्न साहसिक कार्य जैसे माउंटेनियरिंग और बाइक रेसिंग में भाग लिया है।
कानपुर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) ने मिलकर एक अभूतपूर्व पहल शुरू की है। बीएसएफ की महिला सीमा प्रहरी गंगोत्री से गंगा सागर तक 2500 किलोमीटर की यात्रा व्हाइट वाटर राफ्टिंग के माध्यम से तय कर रही हैं। इस अभियान का उद्देश्य गंगा नदी को स्वच्छ रखने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
कानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बीएसएफ की उपनिरीक्षक प्रियंका ने गंगा नदी के महत्व और इसे स्वच्छ रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिलाएं न केवल घर बल्कि समाज और देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।
इस अभियान के दौरान, बीएसएफ की महिलाएं विभिन्न शहरों और गांवों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही हैं। स्कूली बच्चों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं और लोगों को गंगा नदी को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई जा रही है।
महिला सशक्तिकरण का प्रतीक
बीएसएफ की महिलाओं द्वारा यह साहसिक कार्य महिला सशक्तिकरण का एक प्रतीक है। यह दिखाता है कि महिलाएं किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं। यह अभियान न केवल गंगा नदी को स्वच्छ बनाएगा बल्कि महिलाओं को भी प्रेरित करेगा।
जनता का उत्साह
कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। लोगों ने बीएसएफ की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया और इस अभियान की सराहना की।
श्रीमति दिक्षा जैन, सी०डी०ओ०, सुश्री शैव्या सिंह, कम्युनीकेशन हेड राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, श्रीमति दिव्या, डी०एफ०ओ०. कानपुर, रविन्द्र कुमार, भा०पु०से०,शशांक शुक्ला जिला परियोजना अधिकारी कानपुर,एस०पी० डी०सी०पी० ट्राफिक एवं अन्य अधिकारीगण सहित बी०एस०एफ० के मनोज सुदरीवाल, द्वितिय कमान अधिकारी, दिनेश कुमार, डिप्टी कमाण्डेन्ट, डॉ० सुबोध कुमार, मेडिकल ऑफिसर व अन्य अधिकारी गण एवं एन०सी०सी० के जे०सी०ओ०, केडेटस्, कानुपर के विभिन्न स्कूल के प्राध्यापक, अध्यापक व स्कूली बच्चे एवं स्थानिय नागरीक उपस्थित रहें।