बीएसए अजय कुमार मिश्रा ने किया औचक निरीक्षण, शिक्षा की गुणवत्ता पर दिया जोर
निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों के प्रशिक्षण के तीसरे बैच के दूसरे दिन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अजय कुमार मिश्रा ने संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल, पुखरायां का औचक निरीक्षण किया।

- शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए बीएसए ने दिए निर्देश, उपचारात्मक शिक्षा पर बल
- पढ़ाई में पीछे छूटे बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत: बीएसए
- बीएसए ने संभाला मोर्चा! शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने पहुंचे स्कूल.
कानपुर देहात: निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों के प्रशिक्षण के तीसरे बैच के दूसरे दिन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अजय कुमार मिश्रा ने संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल, पुखरायां का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को और भी बेहतर और मजबूत बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से कहा कि जो बच्चे किसी भी कारण से पढ़ाई में पीछे रह गए हैं, उन्हें उपचारात्मक शिक्षा (Remedial Education) देना बहुत ज़रूरी है ताकि वे अन्य बच्चों के बराबर आ सकें।
मंगलवार को, प्रशिक्षण के दूसरे दिन रिमेडियल शिक्षण और भाषा सीखने की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा हुई। संदर्भदाता मनोज कुमार ने बताया कि शिक्षकों को शिक्षक संदर्शिका के अनुसार शिक्षण कार्य करना चाहिए और जो बच्चे पीछे छूट रहे हैं, उनका आकलन करके उनके लिए विशेष योजनाएं बनाकर पढ़ाई करानी चाहिए। संदर्भदाता मानवेंद्र सिंह ने कहा कि सभी शिक्षकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि पिछड़े हुए बच्चों को अन्य छात्रों के समान लाने का प्रयास किया जाए।
शासन द्वारा सभी छात्रों को निशुल्क पाठ्यपुस्तकें और कार्यपुस्तिकाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिनका शिक्षकों को कक्षा शिक्षण में सही ढंग से उपयोग करना चाहिए ताकि बच्चे नियमित दक्षता हासिल कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न टीमों ने भाषा शिक्षण पर अपनी-अपनी प्रस्तुतियां भी दीं। इस अवसर पर संदर्भदाता बृजेश कुमार सचान, अल्पना चौरसिया, नईम अहमद, मनोज कुमार पाल, रवि द्विवेदी, संदीप सचान, कृष्णकांत, रमेश यादव, प्रवीण यादव, अजीत कुमार, आशीष यादव, सुशील कुमार, रामनरेश और निष्ठा वर्मा सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.