बीएसए रिद्धी के औचक निरीक्षण में खुली स्कूलों की पोल, शिक्षामित्र मिली अनुपस्थित
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय के औचक निरीक्षण में स्कूलों की पोल खुल गई। एक शिक्षामित्र 14 सितंबर से लगातार अनुपस्थित मिलीं इसके अलावा स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बेहद कम मिली।

- अनुपस्थित शिक्षामित्र का मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया है एवं सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
कानपुर देहात : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय के औचक निरीक्षण में स्कूलों की पोल खुल गई। एक शिक्षामित्र 14 सितंबर से लगातार अनुपस्थित मिलीं इसके अलावा स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बेहद कम मिली। शिक्षा का स्तर भी बेहद खराब मिला। अनुपस्थित शिक्षामित्र का मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया है एवं सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय एवं मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने गुरुवार को अमरौधा विकासखण्ड के दो स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इसमें प्राथमिक विद्यालय बढ़ौली में बच्चों की उपस्थिति काफी कम मिली, शिक्षामित्र आरती 14 सितंबर 2022 से लगातार अनुपस्थित चल रही हैं। यहां पर बच्चों के बैठने हेतु बैंच नहीं थी बच्चे जमीन पर चटाई पर बैठकर पढाई करते मिलें। प्रधानाध्यापक को डीबीटी के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी, प्रधानाध्यापक ने शिक्षक डायरी भी नहीं बनाई थी।प्रधानाध्यापक को कठोरतम चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
संविलियन विद्यालय पिलखिनी अमरौधा में भी यही स्थिति मिली। यहां पर 335 बच्चे पंजीकृत हैं जबकि मात्र 129 बच्चे उपस्थित मिले। बीएसए ने सख्त लहजे में नाराजगी व्यक्त की। प्रधानाध्यापक एवं अन्य उपस्थित स्टाफ को निपुण भारत लक्ष्य के बारे में जानकारी नहीं थी। विद्यालय का शैक्षिक स्तर संतोषजनक नहीं मिला। समय सारणी के अनुसार शिक्षण कार्य नहीं चल रहा था। बच्चे हिंदी भाषा का शुद्ध वाचन नहीं कर पा रहे थे। भाषा व गणित का ज्ञान संतोषजनक नहीं पाया गया। विद्यालय में सिर्फ कक्षा 6 व कक्षा 7 के बच्चों को पुस्तकें वितरित की गई हैं। छात्र उपस्थिति बढ़ाने हेतु प्रयास न करने, निपुण लक्ष्य का ज्ञान न होने के कारण समस्त स्टाफ को कठोर चेतावनी देते हुए शिक्षण एवं अन्य व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.