पुखरायां।पुखरायां कस्बे के बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल में शुक्रवार को त्रिदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं।प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर खेल में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय निदेशक रवि सचान ने दीप प्रज्वलित कर किया।प्रतियोगिता में शुक्रवार को सेमी फाइनल और फाइनल खेलों का आयोजन किया गया।बॉलीबॉल प्रतियोगिता में 11A की टीम ने 12 A की टीम को पराजित कर अपनी जीत दर्ज कराई।टीम में कप्तान की भूमिका हिमांशु, रितिक,संगम व हर्ष ने निभाई।वहीं विपक्षी टीम में कप्तान सुवेक,जुनेद,रितिक,निखिल आदि खिलाड़ी शामिल रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में 11A की टीम ने 12A की टीम से 15 अंक की बढ़त बनाकर अपनी जीत दर्ज की।खो खो प्रतियोगिता में 11B की टीम ने 12B की टीम को 8.5 से पटखनी देकर मैच जीत लिया।विजेता टीम में कप्तान प्रज्ञा,वैष्णवी,मानसी,आशी, कशिश आदि खिलाड़ी शामिल रहे वहीं विपक्षी टीम में कप्तान आर्या,दीक्षा,रौनक,डिंपल इत्यादि खिलाड़ी शामिल रहे।मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए निदेशक रवि सचान ने कहा कि खेल खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए।खेल में द्वेष की भावना नहीं होनी चाहिए।कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक जगरूप सिंह व शिक्षिका रुचि सिंह ने किया।इस मौके पर प्रधानाचार्य अजीत त्रिवेदी,उपप्रधानाचार्य स्वेता द्विवेदी,शिक्षक ब्रजेश यादव,पीयूष पोरवाल,विकास यादव,आकाश,संग्राम,अभिषेक आदि शिक्षक मौजूद रहे।
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
कानपुर देहात: संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर,…
कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
कानपुर देहात में आम जनता को सुरक्षित दूध और दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए…
This website uses cookies.