बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल में बड़े धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस दिवस,बच्चों को वितरित किए गए उपहार
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुखरायां कस्बे के बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल में बुधवार को क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर ईशा मसीह का जन्मदिन केक काटकर बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान छात्र छात्राओं ने सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर बच्चों को उपहार वितरित किए

पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुखरायां कस्बे के बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल में बुधवार को क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर ईशा मसीह का जन्मदिन केक काटकर बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान छात्र छात्राओं ने सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर बच्चों को उपहार वितरित किए।निदेशक रवि सचान ने ईशा मसीह के जीवन पर बच्चों को विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा कि यीशु मसीह ने अपने जीवन में मानवता की रक्षा के लिए अमूल्य समय समर्पित किया।इसके बाद मानवता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति भी दे दी।प्रधानाचार्य अजीत त्रिवेदी ने कहा कि जो मानवता के कल्याण के लिए कार्य करते हैं,उनके जीवन में ऐसी बाधाएं आती हैं।महापुरुष ऐसी बाधाओं से विचलित नहीं होते हैं और बाद में वही भगवान के रूप में पूजे जाते हैं।कॉर्डिनेटर श्वेता दुबे ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह सभी से प्रेम करने और मानव अधिकारों की रक्षा का संदेश देते हुए अमर हो गए।कार्यक्रम के दौरान स्कूल के अन्य शिक्षकों ने भी प्रभु यीशु के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी।इस मौके पर रूबी,रचना,आयुषी,रीना, शालिमा,शिवानी,सोनी आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.