पुखरायां कस्बे के बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल में शनिवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा हाइस्कूल इंटरमीडिएट उत्तीर्ण मेधावियों का सम्मान भी किया गया।
शनिवार को कस्बे के बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व भोगनीपुर विधानसभा से चुने गए विधायक राकेश सचान ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के दौरान हाइस्कूल इंटरमीडिएट उत्तीर्ण मेधावियों का सम्मान किया गया।कैबिनेट मंत्री राकेश सचान,चेयरमैन प्रतिनिधि करुणाशंकर दिवाकर तथा डायरेक्टर रवि सचान ने मेधावियों को शील्ड भेंटकर सम्मानित किया।तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।छात्र छात्राओं ने नृत्य,नाटक अभिनय कला से अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया।मौजूद लोगों,शिक्षकों,छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि शिक्षा मनुष्य का मूल मंत्र है।
बगैर शिक्षा कुछ भी संभव नहीं है।उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के आयोजनों से छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ता है।साथ ही उनके अंदर दबी प्रतिभा उभरकर आती है।इसलिए विद्यालयों में समय समय पर कार्यक्रम का होना अति आवश्यक होता है।इस अवसर पर उन्होंने छात्र छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदों पर आसीन होने की कामना की।
पुखरायां कस्बे के बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल में शनिवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा हाइस्कूल इंटरमीडिएट उत्तीर्ण मेधावियों का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया।इस मौके पर प्रधानाचार्य अजीत त्रिवेदी,प्रहलाद सचान,पवन कटियार,सत्यम सिंह चौहान,छोटू,बिट्टू,निखिल आर्या,रिशी गुप्ता,हरीशंकर,शिक्षक ब्रजेश, नेहा,रौनित,जगरूप,नीतीश, आकाश,अभिषेक,संग्राम,अंकुर,हर्ष यादव,ह़िफ्जा,हाशमी,कृति, हिमांशु,रितिक,रिया,जाह्नवी, मानसी समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…
कानपुर देहात। जनपद में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस…
This website uses cookies.