बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल में विजयादशमी पर्व का भव्य आयोजन
डांडिया नृत्य बना कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण
पुखरायां। पुखरायां कस्बे के बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल में विजयादशमी का पावन पर्व बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक रवि सचान द्वारा किया गया। इसके बाद, छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई। इस दौरान प्रस्तुत किए गए डांडिया नृत्य ने सभी का मन मोह लिया और दर्शक जमकर तालियाँ बजाने पर मजबूर हो गए।
इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने विजयादशमी के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों को जीवन में हमेशा सच्चाई और नैतिक मूल्यों के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाओं रचना तिवारी, रूबी, शिवानी, आयुषी, मनीषा, रीना, और पूजा का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजीत त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं जैसे शुभांगी, अरविंद, रिदान्या, आहिल, देवांश, आयरा, धृति, मांदा, अंशिका, आंशी, प्रियल, परी, मन्नत, और आयजा मौजूद रहे।
ये भी पढ़े- कानपुर देहात में जंगल में मिले जीजा-साली के शव, प्रेम प्रसंग की आशंका
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.