बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल में हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित
पुखरायां कस्बे के अल्लापुर रोड स्थित बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल में हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर भिन्न भिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया तथा विद्यालय डायरेक्टर ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। पुखरायां कस्बे के अल्लापुर रोड स्थित बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल में हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भिन्न – भिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया तथा विद्यालय डायरेक्टर ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
कस्बे के अल्लापुर रोड स्थित बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल में बीते दिनों हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम संपन्न किया गया।इस अवसर पर विद्यालय में सुलेख,कविता,पोस्टर,वाद विवाद इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
सुलेख प्रतियोगिता मे कक्षा तीन तथा चार के छात्र,छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जयंशी,वर्तिका,परिधि,एंजल सृष्टि सचान,समीर,कुलदीप,आशी इत्यादि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कविता प्रतियोगिता में कक्षा पांच व छः के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
हर्ष चौहान,मन्नत सचान,तनिष्क, काव्या,आरना,मयंक,अभि आदि ने स्थान प्राप्त किया।वाद,विवाद प्रतियोगिता में कक्षा सात एवं आठ के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया।
अवंतिका,अनुराग,आयुष,तान्या,इलमा,देवांश,अक्षत,वैष्णवी, दीक्षा इत्यादि छात्र छात्राएं अब्बल रहे।वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा नौ के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग लिया।दीपेंद्र,रिशिका,खुशी यादव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर रवि सचान ने छात्र छात्राओं का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं का आयोजन होने से छात्र छात्राओं का ज्ञानवर्धन होता है ।इसलिए समय समय पर विद्यालयों में प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए।इस मौके पर प्रधाचाचार्य अजीत त्रिवेदी,उपप्रधानाचार्य नौशीन जुबैर,मनोरमा,शालिनी,सुनीता, उत्कर्ष त्रिपाठी आदि शिक्षक, शिक्षकाएं मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.