बीकेएसडी स्कूल की छात्रा को सीबीएसई क्षेत्राधिकारी ने किया सम्मानित
शनिवार को कानपुर सहोदय स्कूल संस्था द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कानपुर नगर एवं देहात के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
ब्रजेंद्र तिवारी, कानपुर। शनिवार को कानपुर सहोदय स्कूल संस्था द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कानपुर नगर एवं देहात के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
यह समारोह नगर के पांच सितारा होटल लैंडमार्क के एक सभागार में किया गया।इस अवसर पर पुखराया स्थित बी के एस डी की कक्षा 10 की मेधावी छात्रा प्रान्शी यादव को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण सीबीएसई क्षेत्राधिकारी ललित कुमार कपिल द्वारा किया गया।इस समारोह में नगर के सभी सीबीएसई स्कूल के प्रधानाचार्य एवं हाई स्कूल तथा इंटर के छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर सहोदय स्कूल के प्रमुख एवं सीबीएसई स्कूल के संयोजक बलविंदर ने आगंतुकों का स्वागत किया और मौजूद छात्रों को संबोधित किया।
सीबीएसई रीजनल अधिकारी ललित ने छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इन्हें भविष्य में बहुत परिश्रम की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यदि कोई कार्य कल किया जाएगा तो उसमे अधिक ऊर्जा लगानी होगी इसलिए ज्यादा अच्छा हो कि कार्य आज से ही शुरू किया जाये। उन्होंने सफल सभी छात्रों को सफलता के लिए बधाई देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।