बीच-बचाव के चलते डायल-112 पीआरबी कर्मचारियों संग हुई मारपीट फाड़ी गई वर्दी
रविवार को बरौर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला की इवेंट पर पहुंचे एक व्यक्ति ने बीच-बचाव के दौरान थाने के डायल-112 पीआरबी कर्मचारियों के साथ गाली गलौज,मारपीट कर दी तथा विरोध करने पर वर्दी फाड़ दी व जान से मारने की नियति से हमला कर दिया।
- आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा
- दोनों पक्षों ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। रविवार को बरौर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला की इवेंट पर पहुंचे एक व्यक्ति ने बीच-बचाव के दौरान थाने के डायल-112 पीआरबी कर्मचारियों के साथ गाली गलौज,मारपीट कर दी तथा विरोध करने पर वर्दी फाड़ दी व जान से मारने की नियति से हमला कर दिया।कर्मचारियों ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।वहीं महिला ने भी उसके विरुद्ध मारपीट करने तथा जान से मारने की नियति से हमला करने सहित अन्य मामलों में रिपोर्ट रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा है। रविवार को बरौर थाने में तैनात डायल 112 पीआरबी कर्मचारी अनिल कुमार तथा कृष्ण गोपाल तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह करीब 10.35 बजे थाना क्षेत्र के दुलीचंदपुर निवासी एक महिला नीशू पुत्री महेश के द्वारा उन्हे उसके मामा कुंवरसिंह द्वारा मारपीट की सूचना प्राप्त हुई।सूचना मिलने पर वह लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि उक्त कुंवरसिंह द्वारा महिला व उसकी मां के साथ गाली गलौज,मारपीट तथा गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की जा रही थी। जब उन लोगों द्वारा बीच बचाव की कोशिश की गई तो उक्त कुंवर सिंह पुत्र माखन सिंह निवासी तोड़ा मोहम्मदपुर थाना अकबरपुर ने गाली गलौज करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी तथा सरकारी कार्य में हस्तक्षेप करते हुए लात, घूंसों से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया।वहीं महिला नीशू यादव पुत्री महेश यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उसकी शादी झांसी जनपद के गरौठा थानांतर्गत निपान गांव निवासी गजेंद्र पाल के पुत्र प्रभुदयाल के साथ वर्ष 2019 में हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई थी।परंतु शादी के पश्चात से किसी बात को लेकर उसकी उसके पति से अनबन चल रही थी। उसके रिश्ते का मामा कुंवर सिंह यादव पुत्र माखन सिंह यादव निवासी तोड़ा मोहम्मदपुर जो कि शादी में मध्यस्थ था।रविवार सुबह उसके घर आया तथा उससे पति के घर जाने की बात कहकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने का प्रयास किया।साथ ही बचाने आई उसकी मां सियादुलारी को भी जान से मारने का प्रयास किया।इतना ही नहीं जब उसने मामले की सूचना डायल 112 को दी तो उसने पुलिसकर्मियों के साथ भी गाली गलौज,मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।पुलिस से मामले को गंभीरता से लेते हुए आनन फानन में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा है।थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय भेजा गया है।